बाराबंकी: एक ही गांव के तीन घरों से लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

टिकैतनगर/ बाराबंकी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र में शनिवार की रात चोरों ने एक ही गांव के चार घरों पर धावा बोला। तीन घरों से माल बटोरने के बाद एक अन्य घर में दाखिल हुए चोर सफल नहीं हो सके और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार थाना टिकैतनगर क्षेत्र अंतर्गत चौकी बारिनबाग के ग्राम रानीमऊ में शनिवार रात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया। चोर गांव के तीन घरों में घटना को अंजाम देने में सफल रहे। चोरों का शिकार हुए महेश मौर्या के अनुसार चोर उनके घर से करीब 50 हजार की नकदी व एक लाख रुपए के चांदी-सोने के आभूषण चोरी कर ले गए।
महेश ने बताया कि वह रात खेत में पानी लगाए हुए थे, दो बजे रात को घर लौटने के बाद वह सो गए और अपने भाई को खेत भेज दिया। चोरी की घटना उनके घर दो बजे के बाद हुई है। गांव के उमाशंकर गुप्ता के अनुसार चोरों ने उनके घर से करीब एक किलो वजनी कमरबंद व 40 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
गांव के ही रामविमल के अनुसार उनके घर से केवल चोरों ने कमरे में रखा बक्सा तोड़ा और पंद्रह सौ रुपए नकद उठा ले गए। इसके बाद चोरों ने गांव के ही जयरायन जायसवाल के घर को भी निशाना बनाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि चोरों ने घर के पीछे की ओर खुलने वाली जिस खिड़की को तोड़ा, वह किचन में ही खुलती थी, जिससे चोर असफल होकर लौट गए। पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल की।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: संदिग्ध लाल बैग मामले में आरोपी की मौत, घर के आंगन में फंदे से लटका मिला शव