बहराइच: नकली हरा पत्ता वाशिंग पाउडर मिलने पर चार व्यापारियों पर केस   

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रुपईडीहा/ बहराइच, अमृत विचार। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित केवलपुर मोड़ पर स्थित चौधरी किराना स्टोर पर दो बोरी नकली हरा पत्ता वाशिंग पाउडर दो दिन पूर्व बरामद हुआ था। जिस पर पुलिस छानबीन कर रही थी। छानबीन के आधार पर उक्त व्यापारी सहित चार के खिलाफ रुपईडीहा थाने में केस दर्ज किया गया है।

प्राप्त सूचना के अनुसार शुक्रवार को रुपईडीहा की हरा पत्ता वाशिंग पाउडर के अधिकृत प्रतिनिधि रितेश गुप्ता के द्वारा रुपईडीहा थाने में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था कि केवलपुर मोड़ के पास एक किराने की दुकान पर नकली हरा पत्ता वाशिंग पाउडर बेचा जा रहा है। जिस पर रुपईडीहा पुलिस ने छापा मारकर दो बोरा हरा पत्ता वाशिंग पाउडर बरामद किया था। इस संबंध में रुपईडीहा थाने के उपनिरीक्षक एवं कस्बा इंचार्ज विजय कुमार से बात करने पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त पकड़े हुए वाशिंग पाउडर को जांच के लिए भेज दिया गया है। 

रिपोर्ट आ जाने के बाद उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। अभी चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर के आगे की जांच की जा रही है। रुपईडीहा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट 1957 एवं ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उप निरीक्षक ने बताया कि बाबादीन चौधरी, मालिक चौधरी किराना स्टोर रुपईडीहा, अजय मिश्रा, घड़ी सेल्स मेन, अशोक कुमार कशौधन, सुनील के नाम से मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने लगाया गला घोटकर मारने का आरोप, पति समेत चार पर केस दर्ज

संबंधित समाचार