Kanpur: नवरात्र के पहले दिन सक्रिय रहे चोर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी समेत दो के गले से चेन पार, कई लोगों के पर्स व मोबाइल गायब

कानपुर, अमृत विचार। नवरात्र के पहले दिन से ही मंदिरों में चोरों ने कई लोगों को निशाना बनाया। जिससे पुलिस की सतर्कता की पोल खुल गई। बारादेवी मंदिर में पूजा करने आए सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी समेत कई श्रद्धालुओं के गले से चेन तोड़ ली और उन्हें भनक तक न लगी। वहीं छह लोगों के जेब से पर्स और मोबाइल उड़ा दिए। पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस से की है।
बारादेवी मंदिर में रविवार सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। इसका फायदा उठाने के लिए कई चोर मंदिर पहुंचे। चोरों ने भीड़ का फायदा उठाकर लोगों के गले से चेन, पर्स और मोबाइल पार कर दिया। नौबस्ता के कृष्णा विहार इलाके में रहने वाले नितिन गुप्ता सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। रविवार सुबह वह पत्नी समीक्षा के साथ मंदिर में दर्शन करने आए थे।
समीक्षा के अनुसार वह लाइन में लगी थीं। काफी भीड़ थी, वह प्रसाद चढ़ा रहीं थीं तभी किसी ने भीड़ का फायदा उठाकर गले से लॉकेट सहित करीब 20 ग्राम वजनी चेन पार कर दी। तभी दूसरी महिला ने भी चेन गायब हो जाने का शोर मचाया। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने सीसीटीवी चेक कर आरोपियों का पता लगाने का भरोसा दिया। इसी प्रकार जेबकतरों ने गल्लामंडी निवासी कृष्णा का मोबाइल और वहीं रहने वाले आशीष का पर्स व मोबाइल चोरी कर लिया। गोविंदनगर निवासी अमन ने बताया कि वह परिजनों के साथ गए दर्शन के दौरान मोबाइल चोरी हो गया। अर्रा बिनगवां निवासी विनम्र और गोविंदनगर कच्ची बस्ती निवासी रिचा ने पर्स और मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है।