‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट्’ के लिए मुकेश जे और मंजू भारती को मिला Biz Glam Award 2022, नेहा धूपिया ने किया सम्मानित

‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट्’ के लिए मुकेश जे और मंजू भारती को मिला Biz Glam Award 2022, नेहा धूपिया ने किया सम्मानित

मुंबई। अभिनेता मुकेश जे भारती व प्रोड्यूसर मंजू भारती को बिज़ ग्लैम अवॉर्ड 2022 (Biz Glam Award 2022) से सम्मानित किया गया। उन्हें ये अवॉर्ड उनकी पिछली फिल्म ‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट्’ के लिए दिया गया। ये भी पढ़ें:-सिंगर ने बेबी बंप फ्लांट करते नहीं शेयर की फोटो तो हुईं ट्रोल, करना पड़ा ये काम …

मुंबई। अभिनेता मुकेश जे भारती व प्रोड्यूसर मंजू भारती को बिज़ ग्लैम अवॉर्ड 2022 (Biz Glam Award 2022) से सम्मानित किया गया। उन्हें ये अवॉर्ड उनकी पिछली फिल्म ‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट्’ के लिए दिया गया।

ये भी पढ़ें:-सिंगर ने बेबी बंप फ्लांट करते नहीं शेयर की फोटो तो हुईं ट्रोल, करना पड़ा ये काम

अवॉर्ड समारोह का आयोजन एरम एंटर्टेन्मेंट द्वारा मुंबई के जुहू में नोवटेल होटल में किया गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया बतौर चीफ गेस्ट समारोह में मौजूद रहीं। नेहा धूपिया ने ही अभिनेता मुकेश जे भारती को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। इस अवॉर्ड समारोह में कई सेलिब्रिटीज मौजूद रहे।

एक्टर ने जताया आभार
मुकेश जे भारती अवॉर्ड पाकर बेहद उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा कि मेरी प्रतिभा को पहचानने और मुझे इस पुरस्कार के लिए सक्षम मानने के लिए मैं जूरी सदस्यों और आयोजक का आभारी हूं। कहा कि एरम एंटर्टेन्मेंट द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह में सिनेमा के दिग्गजों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया।

बता दें एरम एंटर्टेन्मेंट हर साल बिज़ ग्लैम अवॉर्ड समारोह आयोजित करता है। इसमें सिनेमा जगत के दिग्गजों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाता है।

ये भी पढ़ें:-एक्ट्रेस वैशाली आत्महत्या मामले में डाटा रिकवरी के बाद होगी कार्रवाई : MP गृह मंत्री