शामली की कैराना सीट से मृगांका को मिली करारी हार, सपा के नाहिद हसन ने दी मात

शामली। यूपी में चुनावी उलटफेर जारी है। यहां कोई जीत रहा है तो बड़े बड़े धुरंधर हार रहे हैं। प्रदेश के शामली जिले की कैराना सीट से मृगांका सिंह चुनाव हार गई हैं। उन्हें सपा के नाहिद हसन ने चुनाव में मात दी है। कैराना से हिंदुओं को पलायन का मुद्दा उठाकर बीजेपी ने यहां …
शामली। यूपी में चुनावी उलटफेर जारी है। यहां कोई जीत रहा है तो बड़े बड़े धुरंधर हार रहे हैं। प्रदेश के शामली जिले की कैराना सीट से मृगांका सिंह चुनाव हार गई हैं। उन्हें सपा के नाहिद हसन ने चुनाव में मात दी है। कैराना से हिंदुओं को पलायन का मुद्दा उठाकर बीजेपी ने यहां हर वो प्रयास किया जिससे बीजेपी प्रत्याशी को जीत मिलती लेकिन मृगांका सिंह को यहां सीएम योगी की हवा का कोई लाभ नहीं मिला। जबकि इसी सीट पर उनके पिता हुकुम सिंह सात बार विधायक बन चुके हैं। नाहिद ने यहां पर 25800 मतों से जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: अखिलेश की चेतावनी के बाद भाजपा चौकन्नी, कार्यकर्ताओं को सतर्कता रहने के दिए निर्देश