मुरादाबाद : केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा- पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए मोदी-योगी सरकार ने किया ऐतिहासिक कार्य

मुरादाबाद : केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा- पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए मोदी-योगी सरकार ने किया ऐतिहासिक कार्य

मुरादाबाद,अमृत विचार। केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में केंद्र और वर्तमान में प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल में पंचायती राज व्यवस्था को और सशक्त किया गया है। वह अपने लोकसभा प्रवास के दौरान शनिवार को मुरादाबाद में पंचायत भवन सभागार में पंचायत प्रतिनिधि बैठक को मुख्य अतिथि के रुप …

मुरादाबाद,अमृत विचार। केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में केंद्र और वर्तमान में प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल में पंचायती राज व्यवस्था को और सशक्त किया गया है। वह अपने लोकसभा प्रवास के दौरान शनिवार को मुरादाबाद में पंचायत भवन सभागार में पंचायत प्रतिनिधि बैठक को मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था का संवेदनशील पहलू पंचायती राज संस्थाएं हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अधिकारों के विकेंद्रीकरण से विकास को गति मिलता है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों, सांसद, विधायक और अन्य जन प्रतिनिधियों में बेहतर सामंजस्य होना चाहिए। तभी विकास का पहिया तेजी से आगे बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि प्रधानमंत्री के किसी भी आह्वान पर पूरा देश एक साथ आगे बढ़ कर सहभागिता कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक छोटी बच्ची के द्वारा शौचालय निर्माण के अनुरोध को प्रधानमंत्री ने समर्थन किया।

प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के नेतृत्व और निर्देशन में खुले में शौच मुक्त करने के लिए शौचालय निर्माण अभियान चलाकर किया गया। अब ओडीएफ प्लस, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में सरकार काम रही है। 14 जिलों में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में मिलाकर 75 अमृत सरोवरों का निर्माण और उन्हें विकसित कर रही है। कहा कि प्रदेश में 58 हजार ग्राम पंचायतें हैं। 24 हजार ग्राम सभाओं में मिनी सचिवालय बनाए जा रहे हैं। पंचायत भवनों में पंचायत सहायक की भर्ती की गई है।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शेफाली सिंह चौहान, नगर विधायक रितेश कुमार विधायक, लोकसभा प्रभारी अशोक कुमार, संयोजक डा. विशेष गुप्ता, विधान परिषद सदस्य गोपाल अंजान, जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि और पार्टी के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पेन बेच रही बच्ची का डीआईजी ने कराया स्कूल में दाखिला

ताजा समाचार