Bareilly: राहुल गांधी और ओवैसी की बढ़ी मुश्किलें, दोबारा नोटिस जारी...दोनों मामले स्पेशल कोर्ट पहुंचे
बरेली, अमृत विचार: राजनीतिक लाभ के लिए वर्गों में विद्वेष की भावना पैदा करने के मामले में दायर रिवीजन का जवाब देने के लिए मंगलवार को अदालत में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हाजिर नहीं हुए। अदालत ने उन्हें दोबारा नोटिस जारी कर सुनवाई को 17 जनवरी की तिथि तय की है। इसके साथ ही रिवीजन को स्पेशल जज एमपी/एमएलए की कोर्ट में भेज दिया है।
सुभाषनगर निवासी पंकज पाठक ने राहुल गांधी के विरुद्ध आरोप लगाते हुए निचली अदालत में रिपोर्ट दर्ज कराने की अर्जी दी थी, जिसको लोअर कोर्ट ने खारिज किया था। आदेश के विरुद्ध सेशन कोर्ट में रिवीजन फाइल किया था।
वहीं संसद में जय फिलिस्तीन बोलने पर सांसद असदुद्दीन ओवैसी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एडवोकेट वीरेन्द्र पाल गुप्ता ने अर्जी दी थी, जिसको लोअर कोर्ट ने खारिज कर दिया था। आदेश के विरुद्ध सेशन कोर्ट में रिवीजन फाइल किया था। इसमें भी जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट में ओवैसी हाजिर नहीं हुए। ओवैसी को दोबारा नोटिस भेज रिवीजन को स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है। अदालत ने सुनवाई को 18 जनवरी की तिथि तय की है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: फिर गरजा बुलडोजर! BDA ने अब 7 अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त