पुलिस पहुंची तो झाड़ी से निकल कर भागा तस्कर

पुलिस पहुंची तो झाड़ी से निकल कर भागा तस्कर

हल्द्वानी, अमृत विचार : शराब तस्करी की खबर पुलिस ने छापेमारी की तो एक तस्कर झाड़ी से निकल कर भागा। पुलिस ने उसे दबोचा और झाड़ी तक ले गई तो वहां से देसी शराब की खेप बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक भोटियापड़ाव चौकी पुलिस के एसआई देवेन्द्र सिंह राणा, कांस्टेबल प्रकाश बडाल और अरविन्द नयाल गश्त थे। लोगों ने बताया कि संजय कॉलोनी में रेलवे फाटक के पास नशेड़ी नशा करते और आपस में लड़ते-झगड़ते हैं। जिस पर टीम ने संजय कॉलोनी रेलवे लाइन के पास छापेमारी कर दी। पुलिस के पहुंचते ही एक व्यक्ति कृष्णा कुंज की बाउंड्री वॉल के किनारे झाड़ियों से निकलकर भागा। पुलिस ने उसे दबोच लिया। सख्ती से पूछने पर बताया कि उसने झाड़ियों में शराब छिपा कर रखी है। साथ ही बताया कि शाम ढलते ही यहां शराबी आते हैं और झाड़ियों में छिपाकर रखी शराब वह उन्हें बेचता है। पुलिस ने झाड़ी से कुल03 पेटियों में 144 पव्वे देसी शराब के बरामद किए। आरोपी ने अपना नाम राहुल आर्या पुत्र विनोद आर्या निवासी वार्ड 12 राजपुरा हल्द्वानी बताया।