मुरादाबाद: दुष्कर्म की वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वसूले तीन लाख

मुरादाबाद: दुष्कर्म की वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वसूले तीन लाख

मुरादाबाद, अमृत विचार। अपहृत महिला से दुष्कर्म बाद अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों द्वारा पीड़िता से तीन लाख रुपये की धनउगाही करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए मंगलवार को गलशहीद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे आरोपी …

मुरादाबाद, अमृत विचार। अपहृत महिला से दुष्कर्म बाद अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों द्वारा पीड़िता से तीन लाख रुपये की धनउगाही करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए मंगलवार को गलशहीद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

गलशहीद थाना क्षेत्र की रहने वाली 36 वर्षीय पीड़िता के मुताबिक लाकडाउन के दौरान वर्ष 2020 में वह भोलू की लाइन तीन ज्यारत वाली गली निवासी समीर के घर गई। सगी दो बहनों की मदद से समीर ने उसे नशीला कोल्ड ड्रिंक पिला दिया। कुछ ही देर में महिला बेहोश हो गई। होश आने पर पता चला कि वह नोएडा स्थित एक मकान के कमरे में पड़ी है। वहां समीर ने पीड़िता संग दुष्कर्म किया। जबकि उसका साथी अन्नान अपने मोबाइल फोन से दुष्कर्म की वीडियो बना रहा था। चंगुल से मुक्त करने से पहले दोनों ने महिला को शिकायत करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।

दोनों आरोपी महिला को ब्लैकमेल करते हुए तीन लाख रुपये की मांग करने लगे। आरोप है कि तीन लाख रुपये लेने के कुछ दिनों बाद आरोपी पांच लाख की मांग करने लगे। एक माह पहले समीर व अन्नान पीड़िता के घर पहुंचे। आरोप है कि रुपये की डिमांड पूरी करने में असमर्थता जताने पर आरोपी महिला के गले से चेन लूटकर फरार हो गए। थकहार कर पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर गलशहीद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया।थाना प्रभारी गलशहीद लखपत सिंह ने कहा कि समीर, अन्नान व समीर की दो बहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मुख्य आरोपी समीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- बदायूं: बदमाशों के हौसले बुलंद, बाइक सवारों ने छीने महिला के कुंडल

ताजा समाचार

Rampur : रजा लाइब्रेरी-खासबाग पैलेस और कोठी शाहाबाद को देखकर प्रभावित हुए बेल्जियम के राजदूत
Etawah में नहर से निकाला गया लापता युवक का शव: दोस्तों संग होली खेलने गया था, परिजन बोले- चोट के निशान देखे, हत्या की
UEFA Nations League : स्पेन के खिलाफ मुकाबले के लिए नीदरलैंड्स की टीम में Memphis Depay की वापसी 
UN के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस और मोहम्मद यूनुस के बीच घरेलू मुद्दों और रोहिंग्या स्थिति पर हुई चर्चा 
Etawah: सैफई में समाजवादी रंग, अखिलेश यादव ने खेली फूलों की होली, हजारों कार्यकर्ता पहुंचे
अमेरिका : 'हमास का समर्थन' करने की वजह से वीजा गंवाने वाली भारतीय छात्रा स्वदेश लौटी