मुरादाबाद: भाभी की साजिश के भेंट चढ़ी थी ननद, दुष्कर्म आरोपी समेत चार गिरफ्तार
मुरादाबाद, अमृत विचार। सोनकपुर थाना क्षेत्र में फंदे से झूल कर अपनी इहलीला का अंत करने वाली किशोरी की मौत का गुनाहगार कोई और नहीं बल्कि मृतका की ही भाभी है। साजिश के तहत भाभी ने ननद से संबंधित अश्लील आडियो सोशल मीडिया पर वायरल की। आडियो वायरल होते ही युवती के परिजन आग बबूला …
मुरादाबाद, अमृत विचार। सोनकपुर थाना क्षेत्र में फंदे से झूल कर अपनी इहलीला का अंत करने वाली किशोरी की मौत का गुनाहगार कोई और नहीं बल्कि मृतका की ही भाभी है। साजिश के तहत भाभी ने ननद से संबंधित अश्लील आडियो सोशल मीडिया पर वायरल की। आडियो वायरल होते ही युवती के परिजन आग बबूला हो गए। परिजनों के भारी दबाव के कारण किशोरी ने मौत को गले लगा किया। किशोरी को खुदकुशी पर मजबूर करने के सभी चार आरोपी बुधवार को गिरफ्तार कर लिए गए। आरोपियों में मृतका का भाई व भाभी के अलावा वह युवक भी शामिल है, जिसने आडियो में किशोरी से दुष्कर्म की स्वीकारोक्ति की है।
- ताने से त्रस्त भाभी ने ननद को बनाने करने की कोशिश में वायरल की आडियो
- प्रतिशोध में जल रही भाभी ने मोबाइल फोन में छल से रिकार्ड की थी वसीम की आवाज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल व एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बुधवार को बताया कि चार सितंबर को सोनकपुर थाने में पोक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म व खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ। मुकदमा वादी ने बताया कि दुष्कर्म से संबंधित आडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसकी बहन ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। गंभीर आरोपों के मद्देनजर एसएसपी ने घटना की तह में जाने का भार बिलारी सीओ के अलावा मैनाठेर थाने में तैनात निरीक्षक जितेन्द्र सिंह यादव को विवेचना सौंपी। छानबीन में चौंकाने वाली जानकारी पुलिस के हाथ लगी। सिलसिलेवार मिल रही सूचनाओं का सत्यापन करते हुए पुलिस घटना के असल गुनहगारों तक पहुंचने में जुटी।
ऐसे हुआ भाभी की काली कारगुजारी का पर्दाफाश
छानबीन में पुलिस को पता चला कि मृतका की भाभी अन्जुम की आम शोहरत ठीक नहीं है। भाभी की खराब छवि से परेशान परिजन महिला को ताने देने लगे। चाल चलन तक पर अंगुली उठने से गृह कलह शुरू हो गई। उपजे हालात से पार पाने की कोशिश में भाभी अन्जुम ने पड़ोसी फहीम पुत्र इन्तजार की मदद ली। आपबीती बताते महिला ने कहा कि वह अपनी ननद व गाँव के ही वसीम पुत्र इल्यास के अवैध संबंध की प्रमाणित दास्तां आम करना चाहती है। इससे ननद की नकेल कसेगी और परिजन भी चुप्पी साध लेंगे।
अन्जुम की साजिश में साझीदार फहीम ने दावा किया कि ननद की प्रेम कहानी उसके कान तक भी है। तब अन्जुम ने फहीम को उकसाते हुए मोबाइल फोन पर वसीम से बात करने को कहा। कान्फ्रेंस काल पर दोनों की बातें सुनने की योजना अंजुम ने बनाई। तब फहीम ने कान्फ्रेंस काल रिकार्ड न करने की शर्त अंजुम के सामने रखी। अंजुम ने आश्वासन तो दिया, लेकिन चोरी से कान्फ्रेंस काल रिकार्ड कर ली। फहीम से बातचीत में वसीम ने मृतका से अपने संबंध की स्वीकारोक्ति की।
इधर काल रिकार्ड करने के बाद अंजुम ने व्हाट्सएप की मदद से 31 अगस्त को आडियो अपने देवर जहीर पुत्र कल्लन निवासी ग्राम व थाना सोनकपुर के मोबाइल फोन पर भेज दिया। तब अंजम का पति जहीर रूद्रपुर गया था। दो सितंबर को घर वापस लौटकर बड़े भाई ने छोटी बहन से आडियो के बावत पूछताछ की। आडियो के कारण बदनाम होने का मलाल किशोरी के जेहन में बैठ गया। तीन सितंबर को फंदे से झूलकर किशोरी ने खुदकुशी कर ली। ननद के खुदकुशी करने के तत्काल बाद भाभी ने आडियो रिकार्ड व फहीम से बातचीत की काल को अपने मोबाइल फोन में डिलीट कर दिया। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने साक्ष्य एकत्र करने के बाद बुधवार को आरोपी वसीम, फहीम, अंजुम व उसके देवर जहीर को गिरफ्तार कर लिया। सभी के मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से न्यायिक अभिरक्षा में आरोपी जेल भेज दिए गए।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: स्वच्छ हवा, स्वच्छ शहर रखने के बताए उपाय