मुरादाबाद : स्कूलों की मनमानी को लेकर शिवसेना ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद : स्कूलों की मनमानी को लेकर शिवसेना ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद,अमृत विचार। शिव सेना के जिला प्रमुख डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में  शिव सैनिकों ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। इसमें प्राइवेट स्कूलों की हठधर्मिता पर अंकुश लगाने की बात उठाई गई। मंगलवार को शिवसेना से जुड़े तमाम कार्यकर्ता एवं …

मुरादाबाद,अमृत विचार। शिव सेना के जिला प्रमुख डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में  शिव सैनिकों ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। इसमें प्राइवेट स्कूलों की हठधर्मिता पर अंकुश लगाने की बात उठाई गई।

मंगलवार को शिवसेना से जुड़े तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने एकत्र होकर प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि जनपद मुरादाबाद के तमाम प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी पर उतारू हैं। इनकी मनमानी पर तुरंत रोक लगाई जाए।

शिवसेना के जिला प्रमुख रामेश्वर दयाल ने बताया कि जनपद मुरादाबाद के तमाम प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी पर उतारू हैं। वह अपनी मनमानी से प्रत्येक वर्ष पाठ्यक्रम व ड्रेस में बदलाव करके निजी संस्थानों द्वारा खरीदने को अभिभवकों को मजबूर करते हैं। री एडमिशन के नाम पर धन वसूली की जाती है। इसके अलावा बिल्डिंग बनवाने, वाटर कूलर, फैन, कंप्यूटर आदि लगवाने व अन्य सुविधाओं के नाम पर भी अभिभावकों का मानसिक एवं आर्थिक उत्पीड़न किया जाता है। इस पर शीघ्र से शीघ्र रोक लगाने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : प्राथमिक स्कूल खुलने में 10 दिन शेष, नहीं बदली सूरत