मुरादाबाद: चेकिंग अभियान में आठ घरों से बिजली चोरी पकड़ी

मुरादाबाद: चेकिंग अभियान में आठ घरों से बिजली चोरी पकड़ी

मुरादाबाद, अमृत विचार। विद्युत विभाग की टीम ने गुरुवार को मुगलपुरा व कटघर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान विद्युत अधिकारी व विजिलेंस की टीम ने मीटर से छेड़छाड़ समेत आठ घरों से बिजली चोरी पकड़ी। विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा रहा। विद्युत विभाग के एमडी के …

मुरादाबाद, अमृत विचार। विद्युत विभाग की टीम ने गुरुवार को मुगलपुरा व कटघर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान विद्युत अधिकारी व विजिलेंस की टीम ने मीटर से छेड़छाड़ समेत आठ घरों से बिजली चोरी पकड़ी। विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा रहा।

विद्युत विभाग के एमडी के आदेश पर जनपद में लगातार बिजली चोरी पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को जीआईसी एसडीओ संतोष त्रिपाठी, जेई मोहम्मद अब्बास, एई मीटर अजय यादव, एई आईटी अवनीश कुमार व अवर अभियंता महेंद्र सिंह ने विजिलेंस की टीम के साथ मुगलपुरा व कटघर क्षेत्र के कई मोहल्लों में बिजली चेकिंग अभियान चलाया।

टीम ने मुगलपुरा क्षेत्र के जीआईसी, बरवालान व गुलाबबाड़ी में चेकिंग कर टैंपर्ड मीटर पकड़े और उन मीटरों को मौके पर टैंपर्ड घोषित कर लाइन काटकर उतार लिया गया। इसके अलावा टीम ने कटघर क्षेत्र की श्रीओम ज्वैलर्स की दुकान में केबल में कट लगाकर चोरी की जा रही बिजली पकड़ी। जीआईसी एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने बताया कि बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ मुगलपुरा व कटघर थाने में तहरीर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: पत्नी की हत्या में पति को दस साल की सजा, जुर्माना भी लगाया