मुरादाबाद : कांस्टेबल ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, पुलिस लाइन में दी गई सलामी

मुरादाबाद : कांस्टेबल ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, पुलिस लाइन में दी गई सलामी

मुरादाबाद, अमृत विचार। पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई। लंबे समय से सिपाही बीमार चल रहा था। शनिवार शाम उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने पहुंचकर सिपाही के शव का …

मुरादाबाद, अमृत विचार। पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई। लंबे समय से सिपाही बीमार चल रहा था। शनिवार शाम उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने पहुंचकर सिपाही के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्रतिसार निरीक्षक लाइन रकम सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। बुलंदशहर जनपद के औरंगाबाद थाना जिताका गांव निवासी कुंवर पाल यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था। साल 2006 में उसकी भर्ती सिपाही के पद पर हुई थी। एक माह पहले ही बिजनौर जनपद से उसका स्थानांतरण मुरादाबाद पुलिस लाइन हुआ था। स्थानांतरण के बाद से वह बीमार चल रहा था। शनिवार शाम तबियत खराब होने पर पुलिस कर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

image from social media

सूचना पर परिवार के लोग भी मुरादाबाद पहुंच गए। सिपाही के परिवार में पत्नी प्रीती के साथ ही बेटी आयशा और बेटा आरव है। सिविल लाइंस थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि सिपाही के शव का पोस्टमार्टम के बाद सिपाही के शव को रिजर्व पुलिस लाइन लाया गया। यहां उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना प्रदान की गई। इस दौरान एसपी देहात विद्यासागर मिश्र, एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार, सीओ कोतवाली महेश चंद गौतम, सीओ ट्रैफिक शेलजा मिश्रा और आरआई रकम सिंह मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : किराएदार व मकान मालिक के भाई में जमकर हुआ पथराव, एनसीआर दर्ज