मुरादाबाद: ट्रिपल राइडिंग पर चालान से खफा युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

मुरादाबाद: ट्रिपल राइडिंग पर चालान से खफा युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थानाक्षेत्र के गांगन तिराहे पर ट्रिपल राइडिंग पर चालान किए जाने से दुखी एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। इससे मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह युवक से पेट्रोल की बोतल छीनकर उसे हिरासत में ले लिया। …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थानाक्षेत्र के गांगन तिराहे पर ट्रिपल राइडिंग पर चालान किए जाने से दुखी एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। इससे मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह युवक से पेट्रोल की बोतल छीनकर उसे हिरासत में ले लिया।

युवक मझोला थानाक्षेत्र के मंडी समिति के पास का रहने वाला है। शुक्रवार को वह गांगन तिराहे से बाइक से गुजर रहा था। पुलिस का दावा है कि उसके अलावा बाइक पर दो और युवक सवार थे। तभी चौराहे पर ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिस कर्मियों ने ट्रिपल राइडिंग में उसका चालान कर दिया था। इसके बाद युवक बाइक लेकर अपने घर चला गया था। शनिवार सुबह करीब 10 बजे यातायात पुलिस के सिपाही व दरोगा चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान युवक मौके पर पहुंच गया। उसने पुलिस कर्मियों से कहा कि उसकी बाइक का चालान गलत किया है। अगर चालान रद्द नहीं किया तो वह खुद व अपनी बाइक में आग लगा लेगा। पुलिस कर्मियों ने उससे वहां से चले जाने को कहा। इसके बाद वह पेट्रोल पंप पर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि उसने बोतल में पेट्रोल मांगा।

पंप कर्मियों ने उसे बोतल में पेट्रोल देने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद युवक दोबारा गांगन तिराहे पर पहुंच गया और उसने अपनी बाइक से पेट्रोल निकाल कर बोतल में भर लिया और उसे अपने ऊपर छिड़क कर आत्मदाह प्रयास किया। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह उससे पेट्रोल की बोतल छीन ली।

यातायात पुलिस के निरीक्षक पवन त्यागी ने बताया कि शुक्रवार को ट्रिपल राइडिंग में बाइक का चालान किया था। शनिवार को युवक चौराहे पर आया और उसने पुलिस कर्मियों से कहा कि उसका चालान कैंसिल कीजिए। वरना वह बाइक और खुद को आग लगा लेगा। युवक को मझोला थाने भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े-

मुरादाबाद: कई गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार