वाराणसी में मेयर सम्मेलन का पीएम मोदी आज करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए दौर के उभरते भारत में शहरी क्षेत्र के विकास पर आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित ‘अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन’ का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में देश के सभी शहरों के मेयर शहरी भारत के नए स्वरूप की भावी रूपरेखा पर …
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए दौर के उभरते भारत में शहरी क्षेत्र के विकास पर आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित ‘अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन’ का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में देश के सभी शहरों के मेयर शहरी भारत के नए स्वरूप की भावी रूपरेखा पर विचार मंथन करेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी आज जनपद वाराणसी में 19 दिसंबर 2021 तक चलने वाले ‘न्यू अर्बन इण्डिया’ विषय पर आयोजित ‘अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन’ का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगें।’ योगी ने कहा कि ‘नए भारत’ का ‘नया उत्तर प्रदेश’ अपने नगरीय परिवेश को और बेहतर करने के लिए संकल्पित है।
आज भाजपा और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली में अमित शाह कर सकते हैं कोई बड़ा ऐलान
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपने एक्शन मोड में है। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में लगातार पार्टी के बड़े नेताओं का आना जाना लगा हुआ है। इसी कड़ी में आज 17 दिसंबर शुक्रवार को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आज एक बड़ी चुनावी रैली आयोजित सोने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी की सरकार बनाओ अधिकार पाओ संयुक्त रैली आगामी चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। भाजपा का निषाद पार्टी के साथ गठबंधन होने के बाद यह पहली संयुक्त रैली है। इसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद एक साथ मंच साझा करेंगे। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…