VIdeo: बेटी के इस कारनामे ने CM को किया शर्मिंदा, पिता ने हाथ से लिखा माफीनामा

VIdeo: बेटी के इस कारनामे ने CM को किया शर्मिंदा, पिता ने हाथ से लिखा माफीनामा

आइजोल। मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरामथंगा को बेटी द्वारा एक डॉक्टर को थप्पड़ मारे जाने के मामले में सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी है। सीएम की बेटी बिना अप्वाइंटमेंट के दो दिन पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलने अस्पताल गई थी और चाहत थी की डॉक्टर उसे स्पेशल ट्रीटमेंट दे, लेकिन डॉक्टर ने उसे अप्वाइंटमेंट लेकर आने …

आइजोल। मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरामथंगा को बेटी द्वारा एक डॉक्टर को थप्पड़ मारे जाने के मामले में सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी है।

सीएम की बेटी बिना अप्वाइंटमेंट के दो दिन पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलने अस्पताल गई थी और चाहत थी की डॉक्टर उसे स्पेशल ट्रीटमेंट दे, लेकिन डॉक्टर ने उसे अप्वाइंटमेंट लेकर आने को कहा, तो वो भड़क गई. इसके बाद उसने डॉक्टर पर हाथ उठा दिया। बाद में इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिससे मुख्यमंत्री की काफी आलोचना हुई।

बताया जा रहा है कि मामला बुधवार का है, जब डॉक्टर ने मुख्यमंत्री की बेटी मिलारी छांग्ते को अप्वाइंटमेंट लेकर कंसल्टेशन के लिए आने को कहा था। वारयल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह वो दौड़ते हुए डॉक्टर के पास आती है और डॉक्टर के चेहरे पर थप्पड़ जड़ देती है। इसके बाद डॉक्टर उसका हाथ पकड़ लेते हैं और वहां पर मौजूद लोग भी सीएम की बेटी खींचने की कोशिश करते हैं लेकिन वो हटने का नाम नहीं ले रही है।

बाद में मामले का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री और उनके परिवार की आलोचना हुई तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मिज़ोरम यूनिट ने भी इस घटना के बाद प्रदर्शन किया और डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किए और माफी मांगने की अपील की।

सीएम की बेटी की बदतमीज़ी के ख़िलाफ़ करीब 800 लोगों ने धरना दिया। प्रदर्शकारी लाल्हुटांगी हमार ने कहा कि छांग्ते ने आइजोल के डर्मिटोलॉजिस्ट के साथ दुर्व्यवहार किया था। डॉक्टर ने उसे अप्वाइंटमेंट लोनकर आने को कहा तो उसने डॉक्टर पर हाथ उठाया।

इसके बाद सीएम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर हाथ से लिखा हुआ एक माफीनामा पोस्ट किया और बेटी के कारनामे के लिए माफी मांगी।

हस्तलिखित माफीनामे में सीएम ने बेटी के डॉक्टर के साथ की गई बदतमीज़ी के लिए माफी मांगने के साथ कहा कि वो किसी भी तरह उसके आचरण को सही नहीं ठहराएंगे। इससे पहले, सीएम के बेटे रामथानसियामा ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी और कहा था कि उनकी बहन मानसिक तनाव की वजह से बेकाबू हो गई थी।

ये भी पढ़ें : बॉयफ्रेंड के धोखेबाजी का विज्ञापन अखबार में छपवाया, बिल भी उसी के क्रेडिट कार्ड से भरा

ताजा समाचार

बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव : अनिल कुमार अध्यक्ष, सुरेश मिश्रा बने महामंत्री, उपाध्यक्ष तृतीय पद पर मुकेश शुक्ला ने हासिल की जीत
कॉलर पकड़ा...थप्पड़ों की बौछार की, फिर पकड़ कर ले गई; हमीरपुर में अधिकारी की पत्नी ने ट्रैक्टर चालक को पीटा
हमीरपुर में चोरों के हौसले बुलंद; नकाबपोश चोर ने एटीएम से छेड़छाड़ कर चोरी का किया प्रयास, Video वायरल 
Bareilly: एक्सपायर वैक्सीन लगाने से पालतू कुत्ते की मौत का आरोप...लात घूंसो और बेल्टों से मारपीट का वीडियो वायरल
इटावा में ओयो होटल में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या; कर्ज से परेशान होकर उठाया कदम
कासगंज : अमांपुर में 35 वर्षीय युवक ने पंखे से लटककर दी जान, परिवार में मचा कोहराम