बदायूं: मंदिर के पास शराब की दुकान विरोध, दिया कोर्ट के आदेश का हवाला

बदायूं, अमृत विचार। शहर में पुरानी चुंगी के पास शराब की नई दुकान खोली जा रही है। जिसके चलते श्री दुर्गा मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारी और मोहल्ले के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद सदर विधायक के आवास पर जाकर मांग पत्र देकर शराब की दुकान कहीं और बनवाने की मांग की।
ज्ञापन देकर श्री दुर्गा मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनय कुमार कश्यप ने कहा कि पुरानी चुंगी के पास सौ साल से ज्यादा पुराना मंदिर है। मंदिर की बहुत मान्यता है। सुबह-शाम श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं। नवरात्रि में नौ दिनों तक सुबह से लेकर शाम तक मेला जैसा माहौल रहता है। 24 मार्च की सुबह मंदिर के पास देशी शराब की दुकान के लिए बैनर टांगा गया। अनुज्ञापी देवी सिंह का एक अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक दुकान संचालित करने का बैनर है। दुकान बनवाने संबंधी काम शुरू कर दिया गया है। मंदिर के पास देशी शराब की दुकान संचालित होने से श्रद्धालुओं को परेशानी होगी। दुकान के आसपास ठेलों पर नॉनवेज आदि की बिक्री से मंदिर का माहौल दूषित होगा। जबकि कोर्ट का आदेश है कि मंदिर, मस्जिद, स्कूल आदि के किनारे शराब की दुकानें संचालित नहीं की जाएंगी।
इसके बाद भी अधिकारियों ने बिना स्थलीय निरीक्षण के शराब की दुकान खोलने की अनुमति दे दी। जो कोर्ट के आदेश की अवहेलना है। वहीं जिस जगह पर दुकान बनाई जा रही है उसके पीछे वाले सड़क पर केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज है। पास में ही मंदिर पर भगवान कार्तिकेय की मूर्ति स्थापित है। डीएम और सदर विधायक को ज्ञापन देकर विभागीय अधिकारियों से स्थलीय निरीक्षण कराकर दुकान कहीं और शिफ्ट कराने की मांग की।
समित के सचिव अधिवक्ता पुनीत कुमार कश्यप, सौरभ कश्यप, समीर, दिलीप, अजय कश्यप, मोहन लाल, हंसराज, नत्थूलाल, कबीर कश्यप, रामू, वैभव कुमार पाराशर, मैकूलाल, मीरा शर्मा, राजेश, कमल, राजन, शक्ति, तेजपाल, आकाश, अर्जुन, राकेश, नीरज, विशाल वैश्य आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - बदायूं में 773 बच्चों के लिए निजी स्कूलों में प्रवेश, चौथे राउंड की लॉटरी प्रक्रिया पूरी