हल्द्वानी: पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल का दावा, 2023 से पहले उत्तराखंड में दूर हो जाएगी पानी की दिक्कत

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने दावा किया है कि 2023 से पहले प्रदेश के प्रत्येक गांव और शहर पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी। इसके लिए जल जीवन मिशन के तहत साढ़े चार हजार करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति की गई है। बृहस्पतिवार को हल्द्वानी में भारतीय जनता पार्टी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने दावा किया है कि 2023 से पहले प्रदेश के प्रत्येक गांव और शहर पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी। इसके लिए जल जीवन मिशन के तहत साढ़े चार हजार करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति की गई है।
बृहस्पतिवार को हल्द्वानी में भारतीय जनता पार्टी के कुमाऊं संभाग कार्यालय में प्रेसवार्ता में पेयजल मंत्री ने कहा कि अल्मोड़ा, पौड़ी और हल्द्वानी में लंबे समय से पेयजल की समस्या थी। सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर को जल पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत उत्तराखंड के सात शहरों में पेयजल लाइनें बिछाई गई। लेकिन हल्द्वानी में लाइन लीकेज की समस्या सामने आ रही थीं, जिसे लेकर जांच के आदेश दिए गए।

पेजयल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि ऐसी सूचनाएं मिल रहीं हैं कि लालकुआं क्षेत्र में स्टोन क्रशर संचालक जमीन में बड़े गड्ढे खोद रहे हैं और उन गड्ढों को भरने के लिए मिलों की गंदगी और राख डाल रहे हैं। इससे भूमिगत जल दूषित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी स्टोन क्रशरों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और पेयजल मंत्रालय में अब तक हुई प्रगति का खाका पेश किया। उन्होंने जल जीवन मिशन की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य में हर घर नल योजना के लिए केंद्र सरकार ने बजट बढ़ाया है। मंत्री चुफाल ने कहा कि जिस समय प्रदेश में जल जीवन मिशन की शुरूआत हुई थी उस समय प्रदेश में केवल 8.5 प्रतिशत कनेक्शन थे। इस योजना के लागू होने के बाद इस समय 60 प्रतिशत लोगों के पास पेयजल संयोजन हैं। पूरे प्रदेश में 15 लाख कनेक्शन हो गए हैं।