मथुरा: खून से लथपथ शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया
मथुरा, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र स्थित हनुमान नगर (धौलीप्याऊ) में एक युवक की गोली लगा शव बरामद हुआ है। शव के पास से तमंचा कारतूस भी मिले हैं। शनिवार की रात मृतक के फोन पर काल आई और वह बिना बताए घर से चला गया। सुबह उसका शव पड़े होने की सूचना परिजनों को मिली। …
मथुरा, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र स्थित हनुमान नगर (धौलीप्याऊ) में एक युवक की गोली लगा शव बरामद हुआ है। शव के पास से तमंचा कारतूस भी मिले हैं। शनिवार की रात मृतक के फोन पर काल आई और वह बिना बताए घर से चला गया। सुबह उसका शव पड़े होने की सूचना परिजनों को मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ के लिए दो युवकों को हिरासत में भी लिया है।
हनुमान नगर निवासी 18 वर्षीय साहिल उर्फ मोंटी के पिता राजू टैक्सी ड्राइवर हैं। वह अक्सर टैक्सी लेकर बाहर जाता रहता है। कुछ रोज पूर्व वह टैक्सी लेकर अंबाला गया है। इधर, उसका बेटा मोंटी घर पर अकेला था। बताया जाता है कि शनिवार की रात को उसके फोन पर किसी की कॉल आई और वह परिजनों को बिना बताए घर से चला गया। काफी देर बाद भी जब वह नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई।
परिजनों ने उसका मोबाइल मिलाया तो वह बंद जाता रहा। परिजनों ने सोचा कि किसी दोस्त के यहां रुक गया होगा सुबह आ जाएगा, लेकिन सुबह घर से कुछ ही दूरी पर उसका शव पड़े होने की सूचना ने परिजनों के पैरों तले जमीन खिसका दी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने उसकी निशाख्त करके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बुलाया।
सूचना पर एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ सिटी अभिषेक तिवारी और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने वारदात स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को मृतक के पास ही तमंचा और कारतूस पड़ा हुआ मिला है। पुलिस प्रथमदृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है। इधर, मृतक के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं।
मृतक के परिजनों का कहना है कि साहिल उर्फ मोंटी का तीन चार दिन पूर्व कुछ युवकों के साथ झगड़ा हुआ था। उन्हीं ने फोन करके उसे बुलाया और गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि साहिल उर्फ मोंटी की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली थी।
पुलिस को वारदात स्थल से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। युवक के सीने में गोली लगी हुई है। उसने खुद गोली मारी है या उसकी गोली मारकर हत्या की गई है इसकी जांच की जा रही है। साथ ही युवक के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है। ताकि पता चल सके कि वारदात से पहले उसके पास किसका फोन आया था। हिरासत में लिए युवकों से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- मथुरा: खेत पर हुआ झगड़ा, युवक को मारी गोली, हालत गंभीर