मथुरा: दीपावली मेले में कराया स्वास्थ्य परीक्षण, महिलाओं ने जमकर की खरीददारी

मथुरा: दीपावली मेले में कराया स्वास्थ्य परीक्षण, महिलाओं ने जमकर की खरीददारी

कोसीकलां, अमृत विचार। आर्यनगर स्थित आर्य समाज धर्मशला में अग्रवाल महिला सभा के तत्वावधान में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर एवं दीपावली मेले का आयोजन किया गया। मेले की शुरुआत सीमारानी गर्ग द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया। ये भी पढ़ें- मथुरा: मकान की छत गिरने से घायल हुए परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा नेता, 10 …

कोसीकलां, अमृत विचार। आर्यनगर स्थित आर्य समाज धर्मशला में अग्रवाल महिला सभा के तत्वावधान में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर एवं दीपावली मेले का आयोजन किया गया। मेले की शुरुआत सीमारानी गर्ग द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया।

ये भी पढ़ें- मथुरा: मकान की छत गिरने से घायल हुए परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा नेता, 10 हजार रुपये की दी धनराशि

कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने स्वास्थ्य परीक्षण लाभ के साथ खरीददारी भी की। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले समाज की बच्चियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम में डॉ मोनिका गुप्ता, पूनम अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, अलका, अर्चना, डिपंल, स्वेता जैन, रजनी अग्रवाल, मनीषा मित्तल, बीनो पोनियां मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें- मथुरा: चौराहों पर लगीं ट्रैफिक लाइटें बनीं लोगों की मुसीबत का कारण