मथुरा: स्वामी हरिदास के अवतरण दिवस पर नामचीन हस्तियों का लगेगा मेला

मथुरा: स्वामी हरिदास के अवतरण दिवस पर नामचीन हस्तियों का लगेगा मेला

मथुरा, अमृत विचार। भारतीय शास्त्रीय संगीत को वैश्विक पटल पर प्रतिस्थापित करने वाले स्वामी हरिदास जी के अवतरण दिवस तीन व चार सितंबर को वृंदावन में धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में नामचीन लोग भावांजलि अर्पित करने आएंगे। तीन व चार सितंबर होने वाले दो दिवसीय स्वामी हरिदास संगीत एवम नृत्य महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण …

मथुरा, अमृत विचार। भारतीय शास्त्रीय संगीत को वैश्विक पटल पर प्रतिस्थापित करने वाले स्वामी हरिदास जी के अवतरण दिवस तीन व चार सितंबर को वृंदावन में धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में नामचीन लोग भावांजलि अर्पित करने आएंगे। तीन व चार सितंबर होने वाले दो दिवसीय स्वामी हरिदास संगीत एवम नृत्य महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास समिति के बैनरतले विगत करीब ढाई दशक से आयोजित होने वाला कार्यक्रम वनमहाराज कॉलेज के हरितिमा युक्त वातावरण में आयोजित होगा। समिति के सचिव गोपी गोस्वामी ने बताया कि जन जन के आराध्य ठाकुर बांके बिहारी जी को अपनी अप्रतिम संगीत साधना से प्रकट करने वाले स्वामी हरिदास जी ने भारतीय शास्त्रीय संगीत को नई ऊंचाईयां दी। उनके आविर्भाव दिवस पर आयोजित होने वाले स्वामी हरिदास संगीत एवम नृत्य महोत्सव में अपनी कला साधना से स्वामी जी को भावांजलि अर्पित करना हर कला साधक अपना सौभाग्य समझता है।

समन्वयक अनूप शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा यह आयोजन विगत करीब ढाई दशकों से परंपरानुसार आयोजित किया जा रहा है। जिसमे देश के ख्यातिलब्ध संगीतकारों के साथ लोक संगीत परंपरा के वाहक और नवोदित कलाकार को भी मंच प्रदान किया जाता है। संयोजक अभय वशिष्ठ ने बताया कि समिति द्वारा दो दिवसीय महोत्सव को दिव्याकर्षक बनाने के लिए तैयारिया अंतिम चरण में हैं। इस द्विदिवसीय महोत्सव में प्रथम दिवस मंच पर नृत्य, गायन और वादन की विधाओं का साक्षात्कार होगा तो दूसरे दिन सूफी की तरंगों के साथ काव्य की स्वरलहरिया प्रवाहमान होंगी। खास तौर पर स्वामी हरिदास जी की साधना स्थली के अनुरूप हरितिमा युक्त वातावरण में मंच सज्जा की जा रही है।

ये भी पढ़ें- मथुरा जक्शन: मां के पास सो रहा सात माह का बच्चा चोरी, पूरी वारदात CCTV में कैद