लखनऊ: योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व राज्यपाल को भी किया आमंत्रित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी-2 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के पूर्व राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद रहेंगे। कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन कर राम नाईक को आमंत्रित किया है। पांच साल पहले यानी वर्ष 2017 में आदित्यनाथ और उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों को तत्कालीन राज्यपाल राम नाईक ने पद और गोपनीयता …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी-2 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के पूर्व राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद रहेंगे। कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन कर राम नाईक को आमंत्रित किया है।
पांच साल पहले यानी वर्ष 2017 में आदित्यनाथ और उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों को तत्कालीन राज्यपाल राम नाईक ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। इस बार शपथ ग्रहण समारोह में राम नाईक अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने शपथ ग्रहण से एक दिन पहले योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें: सीतापुर: इण्टरमीडिएट में हिंदी के प्रश्न गलत होने से छात्र रहे परेशान