लखनऊ : लुलु मॉल के बाद चारबाग रेलवे स्टेशन पर नमाज अदा करने का वीडियो वायरल

लखनऊ : लुलु मॉल के बाद चारबाग रेलवे स्टेशन पर नमाज अदा करने का वीडियो वायरल

लखनऊ : राजधानी में सार्वजनिक जगहों पर नमाज अदा करने पर लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लुलु मॉल में नमाज अदा करने का विवाद अभी थम ही नहीं पाया था कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक शख्स का नमाज अदा करते वीडियो वायरल हो गया। इस पर हिंदू महासभा ने नाराजगी जाहिर करते हुए …

लखनऊ : राजधानी में सार्वजनिक जगहों पर नमाज अदा करने पर लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लुलु मॉल में नमाज अदा करने का विवाद अभी थम ही नहीं पाया था कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक शख्स का नमाज अदा करते वीडियो वायरल हो गया।

इस पर हिंदू महासभा ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रशासन पर लापरवाही बरतने और सरकारी प्रोटोकॉल का उल्घंलन करने का आरोप लगाया है। पड़ताल करने पर पता चला कि यह वीडियो शुक्रवार चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन का है। इसको लेकर हिन्दू महासभा ने सीओ जीआरपी संजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के जरिए हिंदू महासभा ने नमाज अदा करने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदू संगठनों से पुलिस की नोकझोंक

बता दें कि, राजधानी के लुलु मॉल में शनिवार हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ पढ़ने की मांग को लेकर करणी सेना समेत बजरंग दल और कई हिंदू संगठनों की नोकझोंक पुलिस से हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।

इस बीच पुलिस और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इस प्रदर्शन पर में राष्ट्रीय हिंदू युवा मंच के आदित्य मिश्रा और भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की सदस्या नेहा सिंह भी शामिल रहीं। बता दें कि पुलिस ने इन सभी लोगों को हिरासत में लेकर कल्ली पश्चिम रिजर्व पुलिस लाइन भेज दिया है।

तो वहीं दूसरी तरफ चारबाग रेलवे स्‍टेशन पर नमाज अदा करने पर हिंदू महासभा ने ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि अगर सार्वजनिक जगहों पर नमाज अदा की गई तो महासभा के सदस्य उसी स्थान पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पढ़ेंगे।

शुक्रवार की देर शाम तकरीबन 07 बजे लुलु मॉल में भगवा वस्त्र धारण किए तीन शख्स सुंदरकांड का पाठ करने पहुंचे और हंगामा करने लगे थे।

इसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर उन पर शांतिभंग की कार्रवाई की थी। जबकि इस मॉल में सुंदरकांड का पाठ करने पर अड़ी हिंदू समाज पार्टी की अध्यक्ष किरण तिवारी को भी हाउस अरेस्ट किया गया था।