लखनऊ: जेठ माह के प्रथम मंगल पर हुआ भव्य भंडारे का आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

लखनऊ: जेठ माह के प्रथम मंगल पर हुआ भव्य भंडारे का आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

लखनऊ। ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़ा मंगल के अवसर पर अवध विहार योजना स्थित गोमती इंक्लेब में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भण्डारे का शुभारम्भ सुबह रामदरबार की स्थापना कर विधिवत पूजन के साथ किया गया। भंडारे में क्षेत्र के संभ्रांत वयक्तियों के साथ साथ हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।साथ ही सभी अतिथियों …

लखनऊ। ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़ा मंगल के अवसर पर अवध विहार योजना स्थित गोमती इंक्लेब में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भण्डारे का शुभारम्भ सुबह रामदरबार की स्थापना कर विधिवत पूजन के साथ किया गया। भंडारे में क्षेत्र के संभ्रांत वयक्तियों के साथ साथ हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।साथ ही सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया।

इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य व सहकार भारती के प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक राय ने कहा कि बड़ा मंगल लखनऊ की संस्कृति है। पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण इसका आयोजन नही हो सका। परन्तु इस वर्ष इसका भब्य आयोजन हो रहा है उसी क्रम में हम सभी भी इसका आयोजन कर रहे हैं। इस प्रथम बड़े मंगल पर हम बजरंग बली से प्रार्थना करते है कि पुनः हमारे देश मे कोरोना महामारी न आये व सभी का कल्याण हो।

साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन में प्रत्येक वयक्ति को सहभागिता करना चाहिए जिससे इस प्रचंड गर्मी में राहगीरों को राहत मिल सके। भंडारे में मुख्य रूप से अंसल थाना प्रभारी ट्रेनी आई पी एस अनुकृति शर्मा व आयोजन समिति की तरफ से समाजसेवी दिलीप पांडे, सहकार भारती के प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक राय, केशव पांडे, रजनीश सिंह, युवा नेता प्रिंस तिवारी,डॉ एस के वैद्य, डॉ. आर .के .सिंह ,जी आर चौधरी ( इंजीनियर),सुनील कुमार पांडेय,श्याम कुमार गुप्ता ,संजय पंजाबी सहित सोसायटी के अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: जेठ माह के पहले मंगल पर जगह-जगह हुआ भंडारे का आयोजन