लखनऊ विकास प्राधिकरण अपने कर्मचारियों के लिए लेकर आया नई उपलब्धि, जानें क्या…

लखनऊ विकास प्राधिकरण अपने कर्मचारियों के लिए लेकर आया नई उपलब्धि, जानें क्या…

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए नई उपलब्धि लेकर आया है। अब लखनऊ विकास प्राधिकरण में काम कर रहे कर्मचारी अपना मनपसंद फ्लैट खरीद सकेंगे। आपको बता दें, 15 साल की आसान किस्तों में या व्यवस्था सिर्फ एलडीए में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए लायी जा रही है। 15 …

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए नई उपलब्धि लेकर आया है। अब लखनऊ विकास प्राधिकरण में काम कर रहे कर्मचारी अपना मनपसंद फ्लैट खरीद सकेंगे। आपको बता दें, 15 साल की आसान किस्तों में या व्यवस्था सिर्फ एलडीए में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए लायी जा रही है।

15 दिसंबर को होने वाली प्रस्तावित बोर्ड की बैठक में या प्रस्ताव लाया जा रहा है। यह फ्लाइट वही कर्मचारी ले सकेंगे जिनके पास कोई मकान नहीं होगा। नियमानुसार प्राधिकरण कर्मियों को मिलने वाली छूट का लाभ प्राधिकरण विभाग ही देगा। इस नई सुविधा से राजधानी की अलग-अलग योजनाओं में फ्लैट खरीदने का मौका लखनऊ विकास प्राधिकरण अपने कर्मियों को देने जा रहा है। इसके अलावा बोर्ड बैठक में करीब एक दर्जन से अधिक मामले लाए जा रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो 10 दिसंबर तक बोर्ड के प्रस्तावों को फाइनल टच देते हुए मंडला आयुक्त को भेज दिए जाएंगे।

पढ़ें- अमरोहा: जहां बन रहा पंचायत घर वहां पहुंचने का रास्ता तक नहीं, ग्रामीणों का प्रदर्शन शुरू

लखनऊ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में कुछ इस तरह रखे जाएंगे प्रस्ताव, जिनमें अमर शहीद पथ से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट को जोड़ने वाली वैकल्पिक मार्ग के संरेखण में एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण से जुड़ा प्रस्ताव, नादान महल रोड स्थित नवभारत पार्किंग को नगर निगम को हस्तांतरित करने, लखनऊ विकास प्राधिकरण मोहान रोड आवासी योजना को निजी विकास करता के माध्यम से लाइसेंस के आधार पर विकसित करने के संबंध में, उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 12 का के अंतर्गत मॉडल उपविधि विकास प्राधिकरण उपविधि 2021 के क्रियान्वयन के संबंध में, धारा 16 के अधीन उपविधि बनाए जाने के संबंध में, गोमती नगर योजना के विक्रांत खंड स्थित बजट होटल को ऑक्शन के जरिए लीज पर दिए जाने, लवी प्राची विभिन्न योजनाओं में रिक्त फ्लैटों के फ्री मूल्यों की समय वृद्धि 1 वर्ष बढ़ाए जाने और वनमैप ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर वनमैप का प्रस्ताव लाने की भी तैयारी है। इन प्रस्तावों के अलावा चिकित्सा पर व्यय धनराशि सहित कर्मियों के मामले रखे जाएंगे।