Bareilly News: बरेली में 58.03 और आंवला में 57.44 फीसदी वोटिंग, दोनों संसदीय सीटों पर वोटिंग का अंतिम मतदान प्रतिशत जारी

Bareilly News: बरेली में 58.03 और आंवला में 57.44 फीसदी वोटिंग, दोनों संसदीय सीटों पर वोटिंग का अंतिम मतदान प्रतिशत जारी

बरेली, अमृत विचार। तीसरे चरण में मंगलवार को बरेली और आंवला संसदीय सीट पर हुए मतदान का अंतिम प्रतिशत जारी कर दिया गया। जिला प्रशासन ने इसकी सूचना निर्वाचन आयोग को भी भेज दी है। 

रिपोर्ट के मुताबिक बरेली लोकसभा क्षेत्र में 58.03 और आंवला लोकसभा क्षेत्र में 57.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। मंगलवार शाम 6 बजे तक जारी किए मतदान प्रतिशत में दोनों लोकसभा क्षेत्रों में मामूली बढ़ोत्तरी हुई, इसमें जहां बरेली में 0.15 और आंवला में 0.36 प्रतिशत मतदान बढ़ा है।

मंगलवार को बरेली संसदीय सीट से जुड़े विधानसभा क्षेत्र बरेली शहर, बरेली कैंट, नवाबगंज, भोजीपुरा, मीरगंज और आंवला संसदीय क्षेत्र के आंवला, बिथरी चैनपुर, फरीदपुर, दातागंज और शेखूपुर में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक हुए मतदान के आधार पर अनुमानित वोटिंग प्रतिशत जिला प्रशासन की ओर से शाम सात बजे के बाद जारी किया गया था। 

उसके अनुसार बरेली में 57.88 और आंवला में 57.08 प्रतिशत मतदान हुआ, हालांकि इसके बाद प्रशासन की ओर से एक-एक बूथ पर पड़े वोटों की फीडिंग, क्रास चेकिंग और सूची से मिलान के बाद अंतिम मतदान प्रतिशत जारी किया। इसके अनुसार बरेली में 58.03 और आंवला में 57.44 फीसदी मतदान हुआ है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बरेली में 59.46 और आंवला में 58.97 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

लोकसभा सीट बरेली में विधानसभा वार मतदान प्रतिशत
विधानसभा    मतदान प्रतिशत
-बरेली             50.40
-बरेली कैंट     50.21
-नवाबगंज     63.42
-भोजीपुरा    65.31
-मीरगंज      63.27

लोकसभा सीट आंवला में विधानसभा वार मतदान प्रतिशत
विधानसभा      मतदान प्रतिशत
-आंवला             58.72
-बिथरी चैनपुर      59.98
-फरीदपुर             59.66
-दातागंज             53.84
-शेखूपुर             55.72

ये भी पढे़ं- Bareilly News: झगड़े के बाद प्रेमी ने युवती को ट्रेन के आगे दिया धक्का, मौत