लखनऊ: साइबर ठग कर रहे राजधानी वासियों को कंगाल, लखनऊ पुलिस के लिये बनी चुनौती

लखनऊ: साइबर ठग कर रहे राजधानी वासियों को कंगाल, लखनऊ पुलिस के लिये बनी चुनौती

लखनऊ। राजधानी में फैला साइबर ठगी का मकड़जाल शहरवासियों को लगातार कंगाल बना रहा है। अकेले मई माह में आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हुई हैं जिनमें ठगों ने लोगों को अपना शिकार बनाया है और लाखों रुपये के वारे-नारे किए हैं। हाईटेक सिटी में साइबर अपराध का बढ़ता जा रहा ग्राफ कमिश्नरेट पुलिस के …

लखनऊ। राजधानी में फैला साइबर ठगी का मकड़जाल शहरवासियों को लगातार कंगाल बना रहा है। अकेले मई माह में आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हुई हैं जिनमें ठगों ने लोगों को अपना शिकार बनाया है और लाखों रुपये के वारे-नारे किए हैं। हाईटेक सिटी में साइबर अपराध का बढ़ता जा रहा ग्राफ कमिश्नरेट पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है।

अगर बात मई माह की करें तो आखिरी सप्ताह में आधा दर्जन घटनाएं साइबर ठगों ने लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अंजाम दी हैं जिनमें जालसाजी कर लोगों के खातों से लाखों रुपये की धनराशि की निकासी की गई है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आईटी एक्ट में मुकदमें पंजीकृत तो किए हैं लेकिन ठगों से धनराशि की वसूली नहीं करा पाई है। इस संबंध में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध निलब्जा चौधरी से संपर्क किया गया लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला।

…मई माह में ऐसे बढ़ा साइबर अपराध का ग्राफ

  • केस-एक : 23 मई को थाना नाका क्षेत्र निवासी युवक से मोबिक्विक एप डाउनलोड कराकर जालसाजी से उसके बैंक खाते से 30 हजार की निकासी की।
  • केस-दो : 25 मई को थाना बाजार खाला क्षेत्र निवासी युवक से साइबर ठग ने खुद को सैन्यकर्मी बताकर उसके बैंक खाते से 46 हजार की धनराशि उड़ायी।
  • केस-तीन : 28 मई को थाना चिनहट के मल्हौर विनम्रता अपार्टमेंट निवासी यशवंत गोविन्द राव से ठगों ने लिंक भेजकर उसके बैंक खाते से 35 हजार रुपये निकाले।
  • केस-चार : 28 मई को थाना हजरतगंत निवासी युवक को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज ने उससे 30 हजार रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कराए।
  • केस-पांच : 30 मई को थाना विभूतिखंड निवासी रिटायर्ड आईएएस अफसर की बेटी के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 30 हजार की धनराशि निकाली।
  • केस-छह : मई माह में ही हुसैनगंज थाना क्षेत्र निवासी मनरेगा के संयुक्त आयुक्त से पतंजलि योग शिविर में कमरा बुकिंग के नाम पर 35 हजार रुपये ठगे।
  • केस-सात : मई माह में ही थाना चिनहट क्षेत्र निवासी केयर टेकर का मोबाइल हैक पर ठग ने उसके बैंक खाते से सवा लाख रुपये की खरीदारी कर ली।

यह भी पढ़ें:-खटीमा: साइबर ठग ने अस्पताल कर्मी के खाते से 1.35 लाख उड़ाए