लखनऊ: लविवि में स्नातक में प्रवेश के लिये 16 सितंबर से शुरू होगी काउंसलिंग, तैयारी पूरी

लखनऊ: लविवि में स्नातक में प्रवेश के लिये 16 सितंबर से शुरू होगी काउंसलिंग, तैयारी पूरी

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए 16 सितंबर से काउंसलिंग शुरू हो जायेगी। जो कि 18 सितंबर तक चलेगी। इसमें अभ्यर्थियों को विकल्प भरने का मौका दिया जायेगा। काउंसलिंग में उन्हीं अभ्यर्थियों को अनुमति है जिनका नाम और रैंक कम्पलीट मेरिट लिस्ट में है। काउंसलिंग में सर्वप्रथम अभ्यर्थियों को पूर्व …

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए 16 सितंबर से काउंसलिंग शुरू हो जायेगी। जो कि 18 सितंबर तक चलेगी। इसमें अभ्यर्थियों को विकल्प भरने का मौका दिया जायेगा। काउंसलिंग में उन्हीं अभ्यर्थियों को अनुमति है जिनका नाम और रैंक कम्पलीट मेरिट लिस्ट में है। काउंसलिंग में सर्वप्रथम अभ्यर्थियों को पूर्व में दिए गए लॉगिन का प्रयोग करके पंजीकरण करना होगा। केवल पंजीकृत अभ्यर्थी ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेंगे। इसके साथ ही पंजीकरण शुल्क 700 रुपए ऑनलाइन जमा करने होंगे। जिसमें कोई विकल्प न मिलने पर 500 रुपये वापस कर दिए जाएंगे।

पंजीकरण के उपरांत अभ्यर्थी को अपने विकल्प प्राथमिकता के आधार पर देने होंगे। अभ्यर्थी जितनी बार चाहे अपना विकल्प बदल सकते हैं , लेकिन विकल्प लॉक होने के बाद कोई बदलाव नहीं हो पाएगा। अधिकारियों ने बताया कि चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया के उपरांत सीट का आवंटन किया जाएगा जो कि अभ्यर्थी की कम्पलीट मेरिट में दी गई विकल्प पर आधारित होगा। सीट आवंटन के बाद ऑनलाइन मोड से ही चयनित छात्र को फीस जमा करनी होगी |

इस तरह भर सकेंगे विकल्प 

  1. विश्वविद्यालय/महाविद्यालय
  2. मेजर 1 विषय में कम से कम 3 विकल्प (बीए एवं बीएससी के लिये)
  3. मेजर 2 विषय में कम से कम 3 विकल्प (बीए एवं बीएससी के लिये)
  4. माइनर विषय में कम से कम 6 विकल्प (बीए एवं बीएससी के लिये)

इस तरह होगा चयन
आवंटन अभ्यर्थी की रैंक के साथ-साथ, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, जो उन्होंने विकल्प (च्वाइस) भरने के दौरान वरीयता क्रम में चुना है, के अनुसार किया जायेगा। सभी आवंटन अनंतिम होंगे और विश्वविद्यालय, महाविद्यालय में रिपोर्टिंग के समय प्रस्तुत किये गये अभिलेखों के सत्यापन के अधीन होंगे। जिन अभ्यर्थियों के अभिलेख सही नहीं पाए जायेंगे उनका प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा।

निर्धारित तिथि में जमा करना होगा शुल्क
सीट की पुष्टि और अस्थायी आवंटन सह पुष्टि पत्र डाउनलोड करना होगा। जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें दिए गए शुल्क की शेष राशि का भुगतान, इसके लिए निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व करने के पश्चात लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से अनंतिम आवंटन सह पुष्टि पत्र डाउनलोड करना होगा। अभ्यर्थी को सभी मूल अभिलेखों के साथ अन्तिम आवंटन पत्र सहपत्र के साथ आवंटन की अन्तिम आवंटन पत्र में दी गयी तिथि से सम्बन्धित संकायाध्यक्ष/आवंटित कालेज के प्रधानाचार्य के कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा।

अवध में 19 और नवयुग में 20 से कक्षाएं
कालीचरण और नेशनल कॉलेज की तरह नवयुग डिग्री कॉलेज में 20 सितम्बर से स्नातक कक्षाएं शुरू होंगी। 20 से बीकॉम और 26 सितम्बर से बीएससी की कक्षाएं शुरू होंगी। वहीं अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 19 सितम्बर से स्नातक की कक्षाएं प्रस्तावित की गई हैं। आईटी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा और परिणाम जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है और 27 सितम्बर से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू होंगी। केकेवी कॉलेज में भी 27 सितम्बर और केकेसी कॉलेज में सितम्बर अन्तिम सप्ताह से प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं प्रस्तावित हैं।

नेशनल कॉलेज में बीजेएमसी की सीटें भरीं
लखनऊ। नेशनल पीजी कॉलेज में बुधवार को लुआक्टमैट 2022 के अन्तर्गत प्राइवेट कॉलेजों में बीकॉम आनर्स की काउंसलिंग के बाद बीजेएमसी सीटों के लिए काउंसलिंग शुरू हुई। काउंसलिंग के पहले ही नेशनल कॉलेज में बीजेएमसी की सभी सीटें भर गईं। इसके बाद अन्य लुआक्टमैट में शामिल अन्य कॉलेजों में प्रवेश दिया गया। कॉलेज प्राचार्य प्रो. देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को बीबीए, बीबीएएमएस एवं बीबीए टूरिज्म की काउंसलिंग सुबह दस बजे से होगी। इसमें नेशनल कॉलेज के अलावा दस अन्य कॉलेजों की 1020 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे।

केकेसी: रेगुलर सीट फुल, सेल्फ फाइनेंस मेरिट जारी
लखनऊ। केकेसी कॉलेज में रेगुलर की सभी सीटों पर प्रवेश ले लिए गए हैं। बीकॉम, बीए, बीएससी बायो, कम्प्यूटर साइंस की सभी सीटें फुल हो गई हैं। सिर्फ बीएससी गणित और स्टैटिस्टिक्स की कुछ सीटों पर प्रवेश शेष हैं। इसके साथ ही सेल्फ फाइनेंस सीटों के लिए मेरिट सूची जारी कर दी गई है। प्राचार्य डॉ. मीता साह ने बताया कि सेल्फ फाइनेंस की पहली मेरिट सूची में बीए के लिए 59.60 प्रतिशत एवं बीकॉम के लिए 60.20 प्रतिशत कटऑफ जारी किया गया है। कॉलेज की वेबसाइट पर चयनित अभ्यर्थी अपना नाम देख सकते हैं। 15 सितम्बर से सेल्फ फाइनेंस की मेरिट सूची पर प्रवेश लिए जाएंगे।

परीक्षा केन्द्रों का कुलपति ने किया औचक निरीक्षण 
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने परीक्षा केन्द्रों का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. पूनम टंडन, प्रॉक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी और प्रॉक्टोरियल टीम के अन्य सदस्यों के साथ वर्तमान में विभिन्न केंद्रों पर चल रहे परीक्षा और केंद्र की अन्य सुविधाओं के जांच के लिए हरदोई जिले में स्थित एससी बोस महाविद्यालय, तेरवा, गौसगंज; जे पी वर्मा साइंस महाविद्यालय, गौसगंज; दिव्य कृपाल महाविद्यालय, गोसवा, मल्लावां और मैकूलाल महाविद्यालय, संपकेडा, बिलग्राम, हरदोई का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: लविवि ने पीजी में प्रवेश की तिथि 30 जून तक बढ़ाई

ताजा समाचार

Bareilly: शहामतगंज दंगा...33 रिमाइंडर भेजे फिर भी नहीं पता चला किसके आदेश पर चली गोली !
Chaitra Navratri 2025 : मां दुर्गा की चाहिए कृपा, इस चैत्र नवरात्री करें इस प्रकार पूजा-अर्चना 
IPL 2025 : चोटिल खिलाड़ियों की वापसी तक हमें अन्य विकल्पों से ही काम चलाना होगा, LSG के सहायक कोच Lance Klusener बोले
नॉन इंटरलाकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त; झांसी-प्रयागराज, झांसी-बांदा मेमू, झांसी-मानिकपुर 31 मार्च को रद्द, कई के रूट भी बदलें
एक मिनट में रक्तस्राव रोकेगा ‘हेमोस्टेटिक स्पंज’; IIT Kanpur के विशेषज्ञों ने इस तरह से किया तैयार...
शाहजहांपुर: विकास कार्यों की जांच में प्रधानपति से भिड़े ग्रामीण, समझाकर किया शांत