लखनऊ : राजधानी के बीएसए निलंबित , पूर्व एडी बेसिक पर भी हुई कार्रवाई, जानें क्यों

लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी के बीएसए व पूर्व एडी बेसिक को निलंबित कर दिया गया है। पूर्व एडी बेसिक मौजूदा समय में प्रयागराज में जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर तैनात है। इन दोनों अधिकारियों पर एक विद्यालय को मान्यता देने में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि इन …
लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी के बीएसए व पूर्व एडी बेसिक को निलंबित कर दिया गया है। पूर्व एडी बेसिक मौजूदा समय में प्रयागराज में जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर तैनात है।
इन दोनों अधिकारियों पर एक विद्यालय को मान्यता देने में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि इन अधिकारियों ने गलत तरीके से विद्यालय को मान्यता दी थी, जिसके तहत इन पर कार्रवाई हुई है।
दरअसल सेंटीनियल हायर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में एक अन्य मेथोडिस्ट चर्च स्कूल को गलत तरीके से मान्यता देने के आरोप में मौजूदा बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह तथा पूर्व मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक पी एन सिंह को निलंबित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि डीएम की रिपोर्ट पर शासन स्तर पर बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव ने दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई की है।
डीएम द्वारा भेजी गई रिपोर्ट पर स्कूल शिक्षा के महानिदेशक ने संस्तुति की थी।
बताया जा रहा है कि कार्रवाई के बाद दोनों अधिकारियों को लखनऊ स्थित बेसिक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें –संभल: चिन्हित जमीन पर कब्जा की कार्रवाई के दौरान पथराव पुलिसकर्मी घायल