लखनऊ: भाजपा की सरकार बनाने के लिये जनक्रांति यात्रा की शुरूआत

लखनऊ। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में भाजपा की दोबारा सरकार बनाने के संकल्प लेते हुये शुक्रवार को जनक्रांति यात्रा की शुरूआत की। पार्टी अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि योगी सरकार को प्रचंड बहुमत दिलाने …

लखनऊ। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में भाजपा की दोबारा सरकार बनाने के संकल्प लेते हुये शुक्रवार को जनक्रांति यात्रा की शुरूआत की। पार्टी अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि योगी सरकार को प्रचंड बहुमत दिलाने के लिये राज्यव्यापी जन क्रांति यात्रा पहले चरण में शुक्रवार को लखनऊ से रवाना की गयी है। जो बाराबंकी, अयोध्या, जौनपुर, अकबरपुर होते हुये वाराणसी जायेगी।

उन्होंने कहा कि 16 जनवरी तक पूरे प्रदेश में जनक्रांति यात्रा के माध्यम से योगी को सत्ता में प्रचंड बहुमत से वापसी कराने के लिये उनकी पार्टी संकल्पित हैं। राय ने कहा कि योगी राज में प्रदेश भय, भूख अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त हो रहा है। उत्तर प्रदेश में विकास तेजी से हुआ है और योगी सरकार के पांच साल के शासन काल में जिस तरह विकास हुआ है।

पढ़ें: झांसी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने शुरू किया सदस्यता अभियान

वहीं, अपराध व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में सरकार कर्मठ रही है जो वाकई काबिले तारीफ है। उन्होंने जनक्रांति एक ऐतिहासिक यात्रा साबित होगी जिसके की ओर से योगी के प्रदेश हित में किए गए कार्यों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

साथ ही कहा कि प्रदेश के सभी जाति व धर्म के बीच पहुंचकर सरकार की तरफ से किए गए कार्यों के आधार पर उत्तर प्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाने की अपील की जाएगी।

ताजा समाचार