Bareilly News: पहले दिन पोस्टल बैलेट से 333 मतदान कार्मिकों ने डाले वोट

Bareilly News: पहले दिन पोस्टल बैलेट से 333 मतदान कार्मिकों ने डाले वोट

बरेली, अमृत विचार। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर शनिवार को प्रशिक्षण के साथ ही मतदान कार्मिकों के लिए बैलेट पेपर से वोटिंग करने की व्यवस्था की गई थी। पहले दिन आंवला से 328 कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया, जबकि बरेली विधानसभा क्षेत्र से सिर्फ पांच कार्मिकों ने ही मतदान किया।

प्रभारी अधिकारी डाक मतपत्र उपनिदेशक मंडी अविनाश चंद्र मौर्य ने बताया कि बरेली में 333 मतदान कार्मिकों ने पहले दिन पोस्टल बैलेट से मतदान किया है। बरेली से 611 मतदान कार्मिकों ने ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) प्राप्त किया है, जो मतदान के दिन ड्यूटी के दौरान ईडीसी को दिखाकर वोटिंग कर सकेंगे। 

शनिवार को घर-घर जाकर भी दिव्यांगों और 85 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं का मतदान पोस्टल बैलेट से मतदान कराया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि रविवार को पहली पाली में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर प्रशिक्षण लेने के लिए जाने वाले मतदान कार्मिक सुबह आठ बजे और दूसरी पाली में प्रशिक्षण लेने वाले 12 बजे वोट डालेंगे। इसकी जानकारी सभी अधिकारियों और विभागाध्यक्षों को दे दी गई है।

ये भी पढे़ं- बरेली की जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली: प्रवीण सिंह ऐरन