लखीमपुर खीरी: टूटी सड़क, गड्ढों ने किया परेशान, कैसे रुकें हादसे

लखीमपुर खीरी,अमृतविचार। प्रदेश सरकार ने भले ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने और पुलियों को दुरस्त कराने के लिए लाखों रुपये खर्च कर दिए हों, लेकिन नगरपालिका की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण लोगों को टूटी सड़कों, पुलियों आदि से छुटकारा नहीं मिल सका है। छह महीने में भी नगरपालिका डॉन बास्को स्कूल …
लखीमपुर खीरी,अमृतविचार। प्रदेश सरकार ने भले ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने और पुलियों को दुरस्त कराने के लिए लाखों रुपये खर्च कर दिए हों, लेकिन नगरपालिका की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण लोगों को टूटी सड़कों, पुलियों आदि से छुटकारा नहीं मिल सका है। छह महीने में भी नगरपालिका डॉन बास्को स्कूल से गुरुगोविंद सिंह चौक तक सड़क निर्माण का काम पूरा नहीं हो सका।
इतना ही नहीं जीआईसी गेट के पास बनाई जा रही पुलिया भी अधूरी पड़ी है। इससे हादसे भी हो रहे हैं। शहर की सड़कों का हाल बेहद खराब है। नई बस्ती चौराहा से जेल रोड हो चाहे डीएम बंगला मार्ग या फिर डॉन बॉस्को स्कूल से लेकर रोडवेज बस अड्डे तक का प्रमुख मार्ग। इन मार्गों की हालत अधिक खराब है। जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं।
शहरवासियों के काफी हो हल्ला और कई बार हंगामा करने के बाद नगर पालिका ने डॉन बॉस्को स्कूल से लेकर गुरुगोविंद सिंह चौराहा तक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पड़ी सड़क के नवनिर्माण का ठेका किया था। करीब एक किलोमीटर लंबी इस सड़क का छह महीने बाद भी काम पूरा नहीं हुआ है। बीच बीच मे सड़क अधूरी छोड़ दी गयी है।
बीएसए कार्यालय से लेकर जीआईसी गेट तक दोनों तरफ हॉट मिक्स सड़क बना दी गयी, लेकिन करीब तीन चार मीटर की चौड़ाई में बीच का हिस्सा छोड़ दिया गया। इससे बनी सड़क की कोर से दोपहिया वाहन हादसे का शिकार बन जाते हैं। जीआईसी गेट के पास इसी सड़क पर नगर पालिका पुलिया का निर्माण करा रही है।
तीन महीने के बाद भी पुलिया के निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका है। इनसेट वाहनों का लगता है लंबा जाम डॉन बास्को से रोडवेज बस अड्डे को आने वाली यह सड़क शहर की सबसे व्यस्त सड़क है। इसी सड़क पर विकास भवन, बीएसए और डीआईओएस कार्यालय है। बसों के साथ ही अन्य वाहनों का आना जाना रहता है।
अन्य जनपदों से आने वाले वाहन भी इसी मार्ग से शहर में आते-जाते हैं। निर्माणधीन पुलिया के कारण दोनों तरफ से वाहनों के आवागमन के कारण यहां हमेशा जाम लगा रहता है। लोग घण्टो जाम से जूझते रहते हैं। इससे शहरवासियों में नगरपालिका के प्रति काफी रोष है।
हवा हवाई साबित हुई ट्रैफिक पुलिस की वनवे व्यवस्था
यातायात पुलिस ने पुलिया के निर्माणाधीन होने पर जाम न लगे। इसको लेकर सौजन्या चौराहा से गुरुगोविंद सिंह मार्ग तक वनवे किया था। बकायदा मोबाइल बैरियर भी लगाए गए सोर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई। राजापुर की तरफ से आने वाले वाहनों को सीधे निकाला जा रहा था, जबकि राजापुर की तरफ जाने वाले वाहनों को जेल रोड से नोरंगाबाद चौराहा होते हुए सौजन्या होकर जाते थे। इससे जाम नहीं लगती थी। यह व्यवस्था दो चार दिनों तक ही चल सकी। यातायात पुलिस की लापरवाही के कारण वनवे का पालन नहीं हो रहा है। दोनों तरफ से वाहन आ जा रहे हैं।
निर्माणाधीन पुलिया के पास जाम न लगे। यातायात सुचारू रहे। इसके लिए वनवे व्यवस्था लागू की गई थी। यदि इस पर अमल नहीं हो रहा है तो गंभीर बात है। जानकारी कर व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
अरविंद कुमार वर्मा, सीओ सिटी
से भी पढ़ें-
बरेली में मानवता शर्मसार: पांच माह के भ्रूण की हत्या कर नाली में फेंका, मजबूरी या पाप?