लखीमपुर-खीरी: सावन के पहले सोमवार को उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। सावन के पहले सोमवार को छोटी काशी के पौराणिक शिव मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। हर हर महादेव और बम भोले के उद्घोष से तीर्थ और मंदिर परिसर गूंज उठा। शिव भक्तों और कांवड़ियों ने बेलपत्र, धतूरा, भांग, शमीपत्र, दूध, प्रसाद चढ़ाकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। सुरक्षा …
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। सावन के पहले सोमवार को छोटी काशी के पौराणिक शिव मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। हर हर महादेव और बम भोले के उद्घोष से तीर्थ और मंदिर परिसर गूंज उठा। शिव भक्तों और कांवड़ियों ने बेलपत्र, धतूरा, भांग, शमीपत्र, दूध, प्रसाद चढ़ाकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली का पुलिस बल तैनात रहा।
सावन के प्रथम सोमवार को भोर के प्रहर पौराणिक शिव मंदिर के कपाट खोल दिए गए। उससे पहले दूर दराज के आए शिवभक्तों, कांवड़ियों ने गोकर्ण तीर्थ में स्नान कर कतारबद्घ हो गए। कपाट खुलने पर श्रद्घालुओं ने विल्वपत्र, शमीपत्र, भांग, धतूरा, अक्षत, शहद, घी, शकर, दही, दूध, पुष्प, गंगाजल अर्पित कर भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। सुबह होते ही मंदिर पर काफी दूर तक श्रद्घालुओं की लंबी कतार लग गई। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली का पर्याप्त पुलिस बल मुस्तैद रहा।
अहमदनगर के क्लेशहरण मंदिर पर श्रद्घालुओं ने की पूजा
सावन के पहले सोमवार को छोटी काशी के प्राचीन शिव मंदिर के अभिन्न अंग कहलाने वाले हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव अहमदनगर स्थित प्राचीन क्लेश हरण मंदिर पर क्षेत्र से लेकर दूर दराज से आए हजारों स्त्री, पुरुष श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, प्रसाद चढ़ाकर जलाभिषेक किया और मंदिर में माथा टेक कर जनकल्याण, सुख समृद्धि की कामनाएं की।
पुजारी विष्णु गिरि ने बताया कि यहां के मंदिर पर पुरुषों की अपेक्षा महिला श्रद्धालुओं की सर्वाधिक भीड़ होती है। मेले की सुरक्षार्थ मंदिर के आसपास हैदराबाद थाना की पुलिस जिसमें महिला आरक्षी भी शामिल हैं ड्यूटी पर मौजूद रहीं। ममरी, रोशननगर, बाबरपुर, रामपुर, परेली, घरथनियां, हैदराबाद, जमुनहां आदि के मंदिरों में भी ग्रामीण श्रद्घालुओं ने पूजा अर्चना की।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: भारत-नेपाल सीमा पर युवक को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल, मची भगदड़