लखीमपुर-खीरी: दो पक्षों में हुए विवाद में चली गोली, पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर-खीरी: दो पक्षों में हुए विवाद में चली गोली, पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

अमृत विचार, लखीमपुर खीरी। एक दिन पहले हुए विवाद से नाराज हमलावरों ने पेड़ के नीचे बैठे युवकों पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही की गोली किसी को नहीं लगी। हालांकि गोली चलने से आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। सदर कोतवाली पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर पांच लोगो के खिलाफ …

अमृत विचार, लखीमपुर खीरी। एक दिन पहले हुए विवाद से नाराज हमलावरों ने पेड़ के नीचे बैठे युवकों पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही की गोली किसी को नहीं लगी। हालांकि गोली चलने से आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। सदर कोतवाली पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर पांच लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

शहर के मोहल्ला अर्जुनपुरवा निवासी देव सेठ ने बताया की पांच अगस्त की शाम वह अपने दोस्त आवास विकास कालोनी निवासी अविनाश मौर्या और ध्रुव पुत्र सुधाकर के साथ आवास विकास स्थित पार्क में बैठे थे। शाम करीब 7.30 बजे आवास विकास कालोनी निवासी रोहित शर्मा, छाउछ निवासी गोरा पंडित, शिवा और सूरज वहां आ गए और बेवजह उसकी पिटाई कर दी थी और भाग निकले थे।

शनिवार को वह अपने दोस्त अविनाश मौर्या, आलेख वर्मा व प्रियांशु सिंह के साथ स्कालर वर्ड स्कूल के पास खाली प्लाट पर पेड़ के नीचे बैठे थे। तभी वहां रोहित शर्मा अपने दोस्त आदित्य प्रताप सिंह के साथ आ धमका। दोनों आरोपियों ने ललकारते हुए जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। इससे वहा हड़कंप मच गया। किसी तरह भाग कर जान बचाई।

आरोप है की हमलावरों के साथ शिवा ठाकुर, अंकुर यादव, सूरज वर्मा भी साथ में मौजूद थे। देव सेठ ने आरोपियों के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा—चंद्रशेखर सिंह प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली सदर।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: शराबी बाप को बेटे ने लाठी डंडों से पीट-पीट कर मार डाला, गिरफ्तार