कोटा: बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत, पांच घायल

कोटा: बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत, पांच घायल

कोटा। राजस्थान के कोटा में मंगलवार को एक निजी बस के ट्रक से टकरा जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोटा (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कविंद्र सिंह सागर ने बताया कि हादसा तड़के करीब तीन बजे हुआ। बस में लगभग …

कोटा। राजस्थान के कोटा में मंगलवार को एक निजी बस के ट्रक से टकरा जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोटा (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कविंद्र सिंह सागर ने बताया कि हादसा तड़के करीब तीन बजे हुआ। बस में लगभग 50 यात्री थे, जो राजकोट से कानपुर की ओर जा रही थी। सागर ने बताया कि मृतकों की पहचान वीरेंद्र, नारायण, जितेंद्र सिंह और जीतू के रूप में हुई है।

सिमलिया के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नेत्र पाल सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि चालक ने जब तंबाकू थूकने के लिए अपनी गर्दन खिड़की से बाहर निकाली तो वह बस से नियंत्रण खो बैठा। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से चालक फरार है। एसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। 

ये भी पढ़ें- सीएम भगवंत मान ने स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को किया बर्खास्त, रिश्वत मांगने के लगे हैं आरोप

 

ताजा समाचार

नकदी विवाद: दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने CJI खन्ना को सौंपी रिपोर्ट, यशवंत वर्मा पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई
IAS प्रथमेश कुमार को मिला CEO इन्वेस्ट UP का अतिरिक्त चार्ज, IAS अभिषेक प्रकाश का लेंगे स्थान
बरेली में खुदाई के दौरान सुरक्षा की नई व्यवस्था, रात को रिफ्लेक्टर और बैरिकेडिंग जाएंगे लगाए 
मलिहाबाद महिला हत्याकांड: आरोपियों पर 2019 में हुई थी गैंगस्टर की कार्रवाई, नहीं रखी बीट प्रभारी ने नजर, खानापूर्ति करती रही पुलिस
बरेली में गर्मी बढ़ने के साथ पानी की किल्लत, हैंडपंप और पाइपलाइन की खराबी बनी समस्या
कोई तो बताएगा, मेरा नंबर कब आएगा... वेंटिलेटर पर अस्पतालों की व्यवस्था, उखड़ रहीं मरीजों की सांसें, जानिए क्या बोले जिम्मेदार