केन्द्रीय विद्यालय: बच्चों में संवेदनशीलता का गुण जरूरी

केन्द्रीय विद्यालय: बच्चों में संवेदनशीलता का गुण जरूरी

लखनऊ। बचपन से ही बच्चे संवेदनशील बने इसके लिए अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों की भी भूमिका भी अहम है। हमें बच्चों को ऐसे गुण बताने होंगे जो संस्कारी हों। ये चर्चा सोमवार को केन्द्रीय विद्यालय कैंट लखनऊ की ओर से आयोजित बच्चों के लिए कार्यशाला में विशेषज्ञों ने कही। विद्यालय की ओर से आयोजित किए …

लखनऊ। बचपन से ही बच्चे संवेदनशील बने इसके लिए अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों की भी भूमिका भी अहम है। हमें बच्चों को ऐसे गुण बताने होंगे जो संस्कारी हों। ये चर्चा सोमवार को केन्द्रीय विद्यालय कैंट लखनऊ की ओर से आयोजित बच्चों के लिए कार्यशाला में विशेषज्ञों ने कही। विद्यालय की ओर से आयोजित किए जा रहे मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के क्रम में विशेष शिक्षक तारू कश्यप ने कहा कि बच्चों में किशोर संबंधी समस्याओं के पहचान के लिए समय-समय पर स्टडी जरूरी है। राष्ट्रीय लोक सहयोग एवं बाल विकास क्षेत्रीय संस्थान के सहयोग से बच्चों के बीच सीखने और व्यवहार संबंधी सुधार को लेकर हुई इस कार्यशाला में बाल विकास क्षेत्रीय संस्थान की सहायक निदेशक लीना कुमारी, प्राचार्य वीनू मिश्रा सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।