काशीपुर: महिला उपनिरीक्षक से मोबाइल पर अभद्रता, रिपोर्ट दर्ज
काशीपुर, अमृत विचार। महिला हेल्पलाइन में तैनात महिला दरोगा के साथ एक व्यक्ति ने फोन पर अभद्रता की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। महिला हेल्पलाइन प्रभारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह चार जून की शाम अपने कार्यालय में कार्य में व्यस्त थीं। …
काशीपुर, अमृत विचार। महिला हेल्पलाइन में तैनात महिला दरोगा के साथ एक व्यक्ति ने फोन पर अभद्रता की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
महिला हेल्पलाइन प्रभारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह चार जून की शाम अपने कार्यालय में कार्य में व्यस्त थीं। इस दौरान उनके मोबाइल पर एक लड़की का फोन आया। युवती द्वारा बताया गया कि वह एक हॉस्पिटल में काम करती है। बताया कि मनदीप सिंह नाम का युवक उसे लगातार फोन कर रहा है।
वह गंदे मैसेज भेज रहा है। उसके द्वारा बात नहीं करने पर उसकी फोटो, वीडियो फेसबुक में गलत तरीके से वायरल करने की धमकी दी जा रही है। इसके बाद युवती ने महिला दरोगा को व्हाट्सएप पर उक्त युवक का मोबाइल नंबर भेज दिया। भेजे गए नंबर पर फोन किया गया तो मनदीप सिंह द्वारा अभद्रता की गई। इतना ही नहीं उक्त युवक द्वारा पांच जून को व्हाट्सएप नंबर पर गंदी अश्लील फोटो/वीडियो भेजी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।