काशीपुर: 49 वाहनों का चालान कर 15 ई-रिक्शा सीज

काशीपुर: 49 वाहनों का चालान कर 15 ई-रिक्शा सीज

काशीपुर, अमृत विचार। बिना कर जमा करने व मानकों को ताक पर रखकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग सख्त हो गया है। परिवहन विभाग ने पुलिस की मदद से 32 ई-रिक्शाओं समेत 49 वाहनों का चालान कर 15 ई-रिक्शा सीज की है। दरअसल क्षेत्र में पांच हजार से अधिक …

काशीपुर, अमृत विचार। बिना कर जमा करने व मानकों को ताक पर रखकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग सख्त हो गया है। परिवहन विभाग ने पुलिस की मदद से 32 ई-रिक्शाओं समेत 49 वाहनों का चालान कर 15 ई-रिक्शा सीज की है।

दरअसल क्षेत्र में पांच हजार से अधिक ई-रिक्शाएं संचालित हैं। जिसमें 3600 ई-रिक्शा ही परिवहन विभाग में पंजीकृत हैं। इनमें से 2853 ई-रिक्शाएं परिवहन विभाग में कर जमा किए सड़कों पर दौड़ रहे हैं। जिनपर करीब 3 करोड़ 31 लाख रुपये का कर बकाया चला आ रहा है। परिवहन विभाग पुलिस की मदद से यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और बिना टैक्स जमा करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चला रहा है।

शनिवार को एआरटीओ एके झा के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने पुलिस और सीपीयू के साथ मिलकर चैती चौराहा, टांडा तिराहा और बाजपुर रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। जिसके चलते प्रपत्रों के अभाव व मानकों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कई वाहन चालक टीम को देखकर रास्ते से ही वापस लौट गए।

एआरटीओ एके झा ने बताया कि बिना पंजीयन, बिना फिटनेस, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़कों पर दौड़ रहे 32 ई-रिक्शाओं का चालान कर 15 सीज की गई है, जबकि 17 अन्य वाहनों का भी चालान किया गया। टीम में परिवहन कर अधिकारी प्रमोद कर्नाटक, मुकुल, जगदीश चंद्र, सीपीयू प्रभारी जसवंत सिंह, योगेश, अनिल आदि मौजूद रहे।