कानपुर हिंसा: Facebook-Twitter पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने के मामले में आठ यूजर्स पर FIR दर्ज

कानपुर हिंसा: Facebook-Twitter पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने के मामले में आठ यूजर्स पर FIR दर्ज

कानपुर। शुक्रवार को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने फर्जी और भड़काऊ सामग्री फैलाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को पुलिस ने फेसबुक और ट्विटर के आठ उपयोगकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज की है। अपर पुलिस आयुक्त सुरेशराव ए कुलकर्णी ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सोशल …

कानपुर। शुक्रवार को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने फर्जी और भड़काऊ सामग्री फैलाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को पुलिस ने फेसबुक और ट्विटर के आठ उपयोगकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज की है। अपर पुलिस आयुक्त सुरेशराव ए कुलकर्णी ने इस बात की जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री पोस्ट की जिससे आम लोगों में गुस्सा है। इन लोगों के खिलाफ धारा 505, 507 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

कानपुर हिंसा के सिलसिले में दर्ज की गई यह चौथी प्राथमिकी है। यह प्राथमिकी कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरुण कुमार तिवारी की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है।

वहीं हिंसा और बवाल के मामले में पुलिस ने 40 संदिग्धों के पोस्टर जारी कर दिए गए हैं। इन्हें प्रमुख बाजारों में चस्पा किया जा रहा है। सूचना देने और संदिग्धों की जानकारी देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे। पोस्टर में बेकनगंज थाना प्रभारी का सीयूजी नंबर भी लिखा हुआ है।

घटना में अब तक मास्टरमाइंड समेत 38 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि कई संदिग्ध की तलाश की जा रही है। पुलिस की कई टीमें आरोपितों की धरपकड़ के लिए लगी हुई हैं। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से संबंधित संस्थाओं से कनेक्शन मिलने पर एटीएस और एसटीएफ की टीमें भी जांच में लग गई हैं।

पढ़ें- कानपुर हिंसा के बाद भाजपा नेता को फोन पर मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस