रेलवे ने एक दर्जन ट्रेनों में चलाया अभियान,बिना टिकट यात्रा करते मिले 248 यात्री,वसूला इतना जुर्माना

रेलवे ने एक दर्जन ट्रेनों में चलाया अभियान,बिना टिकट यात्रा करते मिले 248 यात्री,वसूला इतना जुर्माना

लखनऊ अमृत विचार । उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम एस एम शर्मा के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के नेतृत्व में टिकट चेकिंग कर्मियों ने शनिवार को एक दर्जन से अधिक ट्रेनों की जांच कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जहां 248 रेल यात्री बिना टिकट रेल सफर करते पकड़े गये । रेलवे ने इन यात्रियों से जुर्माना वसूला ।
उत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए तत्पर रहती है। ऐसे में रेल यात्रियों की गैर लापरवाही सामने आयी है। उत्तर रेलवे के मंडल वाणिज्य प्रबंधक सिद्धार्थ वर्मा की उपस्थिति में टिकट जांच कर्मचारियों ने उतरेटिया जं. स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान को संचालित किया । इस चेकिंग अभियान के तहत अनाधिकृत,बिना टिकट यात्रियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ऐसे यात्रियों की सघन जांच की गई उनसे जुर्माना वसूला गया l
 
इस टिकट चेकिंग अभियान के अंतर्गत उतरेटिया स्टेशन पर कुल 248 बिना टिकट,अनियमित यात्रियों से रू 96460 /-की धनराशि जुर्माने के रूप में वसूली गई । इस जांच के दौरान ट्रेन संख्या 14204 लखनऊ - वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14210 लखनऊ - प्रयागराज संगम इंटरसिटी एक्सप्रेस, 20401 वाराणसी - लखनऊ सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस, 12369 कुम्भ एक्सप्रेस, 13484 फरक्का एक्सप्रेस, 05325 गोरखपुर - मुम्बई लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष किराया ग्रीष्मकालीन विशेष, 15269 मुज़फ़्फ़रपुर - साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस, 14674 शहीद एक्सप्रेस, 22356 चंडीगढ़ -पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 01420 गोरखपुर - पुणे विशेष किराया ग्रीष्मकालीन स्पेशल एक्सप्रेस की जांच की गई | इस टिकट चेकिंग अभियान मे सहायक वाणिज्य प्रबन्धक लखनऊ सहित 1 वाणिज्य निरीक्षक, 1 मुख्य टिकट निरीक्षक, 20 टिकट चेकिंग कर्मचारी रेलवे सुरक्षा बल के 15 कर्मचारी रहे ।