कानपुर: 2047 तक लोग कानपुर को किस रूप में देखना चाहते, मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुआ मंथन

कानपुर, अमृत विचार। सेंचुरी क्लब को स्कूल और महाविद्यालयों में भी स्थापित किया जाए, जिससे युवाओं और छात्र छात्राओं के द्वारा विजन कानपुर में सहभागिता हो सकेl सेंचुरी क्लब में 100 दिनों का एक्टिविटी कैलेंडर बनाकर उसके अनुसार कार्य करने पर विचार किया गयाl मंडलायुक्त डॉक्टर राजशेखर की अध्यक्षता में गुरुवार को विजन कानपुर 2047 …

कानपुर, अमृत विचार। सेंचुरी क्लब को स्कूल और महाविद्यालयों में भी स्थापित किया जाए, जिससे युवाओं और छात्र छात्राओं के द्वारा विजन कानपुर में सहभागिता हो सकेl सेंचुरी क्लब में 100 दिनों का एक्टिविटी कैलेंडर बनाकर उसके अनुसार कार्य करने पर विचार किया गयाl मंडलायुक्त डॉक्टर राजशेखर की अध्यक्षता में गुरुवार को विजन कानपुर 2047 विषय पर एक उच्च स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।

यहां मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सेंचुरी क्लब जैसी कोर कमेटी के गठन पर सभी सदस्यों ने अपनी राय रखी एवं हर सेक्टर पर कमेटी भी बनाने पर प्रस्ताव रखा l विजन 2047 पर सीएसजेएम विश्वविद्यालय के डॉक्टर सुधांशु राय ने पीपीटी प्रेजेंटेशन से डॉक्यूमेंट प्रदर्शित कियाl 2047 तक लोग कानपुर को किस रूप में देखना चाहता है, इस विषय पर मुख्य रूप से फोकस किया गयाl

युवाओं की सहभागिता हो
सेंचुरी क्लब द्वारा विशेष प्रयासों में विजन 2047 थीम पार्क, विजन कानपुर मैगजीन, कानपुर की बात, लीड कानपुर जैसे विशेष आकर्षण वाले कार्यक्रमों आयोजित किए जाएं। स्कूल, महाविद्यालय एवं सोशल प्लेटफॉर्म्स पर संवाद, सेमिनार, पैनल डिस्कशन, कल्चरल शो, पोस्टर पेंटिंग, स्लोगन, स्पीच प्ले, कानपुर कार्निवाल, वॉल पेंटिंगश् इत्यादि कार्यक्रमों के द्वारा युवाओं की सहभागिता करने को कहा गया। साथ ही साथ सोशल प्लेटफार्म में आजादी के 100 वर्षों का इतिहास भी प्रदर्शित हो एवं स्मार्ट और भविष्य का कानपुर दिखेl

हाउसिंग एंड सिटी डेवलपमेंट
पीपीटी प्रेजेंटेशन के बाद पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने स्मार्ट पुलिसिंग और शहर के डेवलप पर फोकस करने को कहा। साथ ही साथ शहर की रैंकिंग के मापदंडों पर विचार करने को कहा है। वहीं, डीएम ने 2047 में आर्थिक स्थिति, हाउसिंग एंड सिटी डेवलपमेंट ,अर्बन प्लैनिंग पर विशेष रूप से फोकस करने का सुझाव दिया है। वहीं, नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने निवासियों में व्यवहारिक पहलुओं को डेवलप करवाने पर जोर दिया।

कार्य योजना बनाई जाए
बैठक में विजन 2047 में माइक्रो लेवल पर हर क्षेत्र जैसे हैप्पीनेस इंडेक्स, पर्यटन, यातायात प्रबंधन, नवाचार, उद्यमिता, ह्यूमन वैल्यू, शिक्षा, स्वास्थ्य ,स्किल डेवलपमेंट, वरिष्ठ नागरिक, युवा,कलाकार, व्यवसाय, स्टार्टअप, समेत कई पर कार्य करने की योजना बनाने को कहा गया l

सेमीनार व मंथन
क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ अक्टूबर महीने में विजन कानपुर @2047 विषय पर सेमीनार व मंथन किया जाएगा। जिसमें भविष्य के कानपुर को बनाने के लिए अपने अनुभव सुझाव दे सकते हैं। बैठक में पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, डीएम विशाख जी, केडीए वीसी अरविंद सिंह नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: निरीक्षण के दौरान नाला मिला चोक तो मंडलायुक्त ने खुद ही शुरू कर दी सफाई