कानपुर: बाइक की टक्कर से छात्रा घायल, हैलट अस्पताल में किया गया रेफर

कानपुर। शनिवार दोपहर कोतवाली क्षेत्र के मुगल रोड पर रामपुर मोड़ के पास बाइक सवार ने साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा के साथ ही बाइक सवार भी घायल हो गए। घायलों को घाटमपुर सीएचसी से हैलट कानपुर रेफर कर दिया गया। थाना सजेती क्षेत्र के रवाईपुर गांव निवासी चंद्रपाल का …
कानपुर। शनिवार दोपहर कोतवाली क्षेत्र के मुगल रोड पर रामपुर मोड़ के पास बाइक सवार ने साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा के साथ ही बाइक सवार भी घायल हो गए। घायलों को घाटमपुर सीएचसी से हैलट कानपुर रेफर कर दिया गया।
थाना सजेती क्षेत्र के रवाईपुर गांव निवासी चंद्रपाल का 23 वर्षीय बेटा पप्पू दो साथियों के साथ मूसानगर स्थित मुक्ता देवी मंदिर में दर्शन करने गया था। लौटते समय रामपुर मोड़ के पास पप्पू ने साइकिल से जा रही सजेती के निहुरा निवासी सियाराम की 14 वर्षीय बेटी सेजल पाल को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें; कन्नौज: शॉर्टसर्किट से चार घरों में लगी आग, गृहस्थी जलकर हुई राख