कानपुर हादसा : श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 27 लोगों की मौत, कई लोग गंभीर

कानपुर हादसा : श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 27 लोगों की मौत, कई लोग गंभीर

कानपुर, अमृत विचार। शहर के साढ़ थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। एक श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। जिसके बाद श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। खबर लिखे जाने तक 27 लोगों की मौत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि कई और लोगों की …

कानपुर, अमृत विचार। शहर के साढ़ थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। एक श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। जिसके बाद श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। खबर लिखे जाने तक 27 लोगों की मौत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि कई और लोगों की भी मौत हो गई है। ट्राली में करीब 40 लोग सवार थे। सूचना के बाद कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची है, राहत-बचाव कार्य जारी है।

साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव निवासी शृद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली से फतेहपुर में चंद्रिका देवी देवी मंदिर गए थे। वापस लौटते समय साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क किनारे तालाब में ट्राली पलट गई। खबर लिखे जाने तक 12 लोगों के शव भीतरगांव सीएचसी पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि कई और लोगों के मरने की सूचना है। सूचना के बाद मौके पर एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह मौके पर पहुंचे हैं। डीएम कानपुर नगर विशाख जी समेत कई अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।

यह लोगों की हुई मौत

  • मिथलेश 50 वर्ष – पति रामसजीवन
  • केशकली पति देशराज
  •  किरन &/.पिता शिवनारायण।
  •  पारुल पिता रामाधर ।।
  •  अंजली W/O रामसजीवन
  •  रामजानकी &/.छिद्दू
  •  लीलावती पति रामदुलारे
  •  गुड़िया पति संजय
  • तारा देवी पति टिल्लू
  • अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह
  •  सान्वी पिता कल्लू
  • शिवम पिता कल्लू
  • नेहा पिता सुंदरलाल
  • मनिसा पिता रामदुलारे
  • ऊसा पति ब्रजलाल
  • गीता सिंह पति शंकर सिंह
  • रोहित पिता रालदुलारे
  • रवी पिता शिवराम
  • जयदेवी पति शिवराम
  • मायावती पति रामबाबू
  • सुनीता पिता प्रहलाद
  • सिवानी पिता स्व रामखिलावन
  • फूलमती पति स्व सियाराम
  • रानी पति रामशंकर

यह भी पढ़ें:-कानपुर: बच्चों से भरी स्कूल बस का ब्रेक हुआ फेल, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा