Kanpur Ghatampur Fire: शार्टसर्किट से लगी आग में गेहूं की 5 बीघा फसल जलकर खाक, दमकल ने पाया आग पर काबू

Kanpur Ghatampur Fire: शार्टसर्किट से लगी आग में गेहूं की 5 बीघा फसल जलकर खाक, दमकल ने पाया आग पर काबू

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर तहसील क्षेत्र के गांव चंवर में भूसा बनाने वाली रीपर मशीन से शार्टसर्किट होने से आग लग गई, जिससे गेहूं की लगभग 5 बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गई। चंवर गांव निवासी श्याम नारायण की दो बीघा, छोटे बउआ एक बीघा, धर्मेंद्र तिवारी की एक बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की मदद से व दमकल गाड़ियों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया।

घाटमपुर तहसील क्षेत्र के चंवर गांव में दोपहर को अचानक खेतों में आग लग गई। जिससे गांव के ही तीन लोगों की लगभग 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी एवं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। 

ग्रामीणों ने बताया कि भूसा बनाने वाली रीपर मशीन बगल के खेतों भूसा बना रही थी। जिससे निकलीं चिंगारी से आग लगने का अनुमान है। सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों में नायब तहसीलदार, कानून गो प्रभात कुमार एवं लेखपाल ने पहुंचकर आग लगने और हुए नुकसान की जांच की है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: अंडा बिरयानी और करी खाई...ट्रेन में ही बिगड़ी यात्रियों की हालत, रेलवे बोला- ट्रेन में पेंट्रीकार, साइड पैंटीकार उपलब्ध नहीं