कानपुर: बच्चों से भरी स्कूल बस का ब्रेक हुआ फेल, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

कानपुर: बच्चों से भरी स्कूल बस का ब्रेक हुआ फेल, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

कानपुर, अमृत विचार। शहर के मैनावती मार्ग पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। आजाद नगर के पास बच्चों से भरी एक स्कूली बस का ब्रेक फेल हो गया। बस अनियंत्रित होकर यूनीपोल से टकरा गई। बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। बस में 40 बच्चे सवार थे जो बाल-बाल बच …

कानपुर, अमृत विचार। शहर के मैनावती मार्ग पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। आजाद नगर के पास बच्चों से भरी एक स्कूली बस का ब्रेक फेल हो गया। बस अनियंत्रित होकर यूनीपोल से टकरा गई। बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। बस में 40 बच्चे सवार थे जो बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद दूसरी बस से बच्चों को स्कूल भेजा गया।

सिंहपुर स्थित जैन इंटरनेशनल स्कूल की एक बस बुधवार सुबह करीब 40 बच्चों को लेकर मैनावती मार्ग से जा रही थी। तभी आजाद नगर दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया। हालांकि घटना के समय बस की स्पीड काफी कम थी और चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सड़क किनारे लगे यूनीपोल से बस को टकरा दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

हादसे के चलते बस में सवार बच्चे डर के मारे चीख-पुकार करने लगे। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने बच्चों को समझाकर शांत कराया। चालक ने स्कूल प्रबंधन को सूचना देकर दूसरी बस से बच्चों को स्कूल पहुंचाया गया। नवाबगंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि ब्रेक फेल होने की बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ: दुकान में जा घुसी परिवहन निगम की बस, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा