Kangana Ranaut ने शुरू की ‘इमरजेंसी’ की तैयारी, फिल्म को लेकर कही यह बात

Kangana Ranaut ने शुरू की ‘इमरजेंसी’ की तैयारी, फिल्म को लेकर कही यह बात

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी नयी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक्ट्रेस इस फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार को महिला सशक्तिकरण से जोड़कर पेश करेंगी। इस फिल्म को रितेश शाह लिख रहें हैं। कंगना इस फिल्म को निर्देशित करेंगी। वह इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ इसे प्रोड्यूस …

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी नयी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

एक्ट्रेस इस फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार को महिला सशक्तिकरण से जोड़कर पेश करेंगी। इस फिल्म को रितेश शाह लिख रहें हैं। कंगना इस फिल्म को निर्देशित करेंगी। वह इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ इसे प्रोड्यूस भी करेंगी।

कंगना ने बताया, “हमने काफी रिसर्च की है। इमरजेंसी का जो मुद्दा है, वह तब मीडिया सेंसरिंग में दबा दिया गया था। तो हमारी फिल्म उस पर आधारित है। इमरजेंसी का फेज राजनीतिक घटनाक्रम के लिहाज से बेहद एक्साइटिंग माना जाएगा। वह इसलिए कि तब एक महिला प्रधानमंत्री थी। वक्त के हिसाब से अच्छाई और बुराई का आइडिया भी बदलता है। पर एक चीज तो हम डिनाय नहीं कर सकते कि वो सबसे पावरफुल राजनीतिक हस्ती तो थीं। उस इंसान ने इस धरती पर जन्म लिया और तीन बार पीएम रहीं। वो भी इमरजेंसी के बाद तो वो क्या हस्ती थीं, वह हम दिखाएंगे। उनके पावर के साथ-साथ कैसे तब देश में इमरजेंसी की घटना हुई, वह सब भी हम हमारी फिल्म में देखने को मिलेगा।”

पढ़ें-TMKOC: दिशा वकानी की शो में वापसी को लेकर दिलीप जोशी ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात