जो बाइडेन की चेतावनी, कहा- मध्यावधि चुनाव नतीजों को स्वीकार नहीं करने से पैदा होगी अराजकता
वाशिंगटन। अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी दी है कि अगले सप्ताह होने वाले मध्यावधि चुनाव में हार स्वीकार नहीं करने वाला उम्मीदवार देश को ‘अराजकता की राह’ पर ले जाएगा। बाइडेन ने देशवासियों से आठ नवंबर के चुनाव में “ राजनीतिक हिंसा ” के खिलाफ एकजुट होने और विरोध करने का भी आग्रह किया। …
वाशिंगटन। अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी दी है कि अगले सप्ताह होने वाले मध्यावधि चुनाव में हार स्वीकार नहीं करने वाला उम्मीदवार देश को ‘अराजकता की राह’ पर ले जाएगा। बाइडेन ने देशवासियों से आठ नवंबर के चुनाव में “ राजनीतिक हिंसा ” के खिलाफ एकजुट होने और विरोध करने का भी आग्रह किया।
अधिकांश पूर्वानुमानों के मुताबिक प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी के जीतने के आसार हैं, जबकि सीनेट किसी भी तरफ जा सकती है। डेमोक्रेट नेता ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके समर्थक “ साजिश और द्वेष ” को बढ़ावा दे रहे हैं। वहीं रिपब्लिकन पार्टी ने बाइडेन पर पलटवार करते हुए कहा कि वह ( बाइडेन) “ विभाजन और विक्षेपण” करना चाह रहे है।
ये भी पढ़ें:- Pakistan: PTI की रैली में गोलीबारी, इमरान खान हुए घायल