‘दुनिया भर में झूठ फैलाता है Twitter’, एलन मस्क पर भड़के जो बाइडेन

‘दुनिया भर में झूठ फैलाता है Twitter’, एलन मस्क पर भड़के जो बाइडेन

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्विटर के अधिग्रहण करने के एलन मस्क के फैसले की आलोचना की है। उन्होंने ट्विटर खरीदने पर कहा है कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने एक ऐसे प्लेटफॉर्म को खरीद लिया है जो दुनिया को झूठ भेजता है और फैलाता है।  बाइडेन कहा कि अब …

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्विटर के अधिग्रहण करने के एलन मस्क के फैसले की आलोचना की है। उन्होंने ट्विटर खरीदने पर कहा है कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने एक ऐसे प्लेटफॉर्म को खरीद लिया है जो दुनिया को झूठ भेजता है और फैलाता है।  बाइडेन कहा कि अब हम सब इस बात से चिंतित हैं कि बच्चे भविष्य में यह समझने में सक्षम हो पाएंगे कि दांव पर क्या चीज है?

वहीं, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं के प्रवाह को कम करने की आवश्यकताओं पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि फेसबुक, ट्विटर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से यूजर्स गलत सूचना फैला सकते हैं। इसलिए, बाइडेन ने स्पष्ट तौर पर गलत सूचनाओं के प्रसार पर रोक लगाने की बात कही है।

बता दें कि  एलन मस्क 27 अक्टूबर 2022 को 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया था। टेस्ला और स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने कहा था कि उन्होंने सोशल मीडिया दिग्गज का अधिग्रहण किया क्योंकि सभ्यता के भविष्य के लिए एक सामान्य डिजिटल टाउन स्क्वायर होना महत्वपूर्ण था. जहां एक हेल्दी डिबेट की जा सके, बिना किसी हिंसा के। ट्विटर पर अधिग्रहण पूरा होने के बाद कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल, कानूनी कार्यकारी अधिकारी विजया गड्डे, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल और जनरल काउंसल सीन एजेट को हटा दिया गया था। ट्विटर की कमान संभालने के कुछ घंटे बाद मस्क ने ट्वीट किया था, पंछी आजाद हुआ।