Jharkhand SSC Recruitment 2022: झारखंड SSC ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है। दरअसल झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। बता दें इन पदों पर आज यानी 20 अगस्त 2022 दिन सोमवार से अप्लाई किया जा सकता है। वे कैंडिडेट्स जो जेएसएससी के इन पदों पर आवेदन करने …
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है। दरअसल झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। बता दें इन पदों पर आज यानी 20 अगस्त 2022 दिन सोमवार से अप्लाई किया जा सकता है। वे कैंडिडेट्स जो जेएसएससी के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट से बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें। इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं। इसके लिए आपको जेएसएससी की ऑफीशियल वेबसाइट – jssc.nic.in पर जाना होगा।
लास्ट डेट
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के लैब असिस्टेंट पदों पर आवेदन आज से शुरू हुए हैं और इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 सितंबर 2022 है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 690 पद भरे जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता
बता दें जेएसएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में से किन्हीं दो विषयों के साथ ग्रेजुएशन किया हो। ग्रेजुएशन में कैंडिडेट के कम से कम 50 फीसदी अंक होना भी जरूरी है। इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 35 साल तय की गई है। आरक्षित श्रेणी को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपए शुल्क देना होगा। जबकि आरक्षित श्रेणी को 50 रुपए शुल्क भरना होगा। इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा के आधार पर कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड यानी सीबीटी मोड में होगा।
सैलरी
इन पदों पर चयनित होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 35,400 रुपए से लेकर 1,12,400 रुपए तक सैलरी मिलेगी। डिटेल्स देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- लखनऊ: UPPCL में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के लिए जल्द करें आवेदन, जानिये क्या है लास्ट डेट