कौशांबी में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार तीन किशोरों की दर्दनाक मौत
कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सरायअकिल क्षेत्र मे शनिवार देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार तीन किशोरों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अकबराबाद गुहौली निवासी गुड्डू (15), बंसीलाल (14) और मिथुन (14) एक ही बाइक से कनैली गांव जा रहे थे। जैसे ही भंतरी गांव …
कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सरायअकिल क्षेत्र मे शनिवार देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार तीन किशोरों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अकबराबाद गुहौली निवासी गुड्डू (15), बंसीलाल (14) और मिथुन (14) एक ही बाइक से कनैली गांव जा रहे थे। जैसे ही भंतरी गांव के करीब पहुंचे नहर पटरी पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में बाइक पीछे से घुस गई। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा: टायर फटने से डिवाइडर से टकराई कार, दंपती की मौत